IND vs AUS मैच में उतरेगा टीम इंडिया का 'अनलकी अंपायर', चौंकाने वाली लिस्ट आई सामने 

Photo Courtesy: Getty Images
Photo Courtesy: Getty Images

Match officials confirmed for Super 8s at T20 World Cup: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला चरण समाप्त हो चुका है। ग्रुप स्टेज से 8 टीमों ने सुपर 8 में जगह बनाई है। ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश मौजूद है, तो ग्रुप 2 में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज मौजूद है। आईसीसी ने सुपर 8 के मुकाबलों के लिए सभी मैच अधिकारीयों की लिस्ट जारी कर दी है।

टीम इंडिया को भी सुपर 8 में तीन मुकाबले खेलने है। पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेला जायेगा तो 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम की भिड़ंत होगी। इन सभी मैच के लिए अंपायर और मैच रेफरी की लिस्ट सामने आ गई है।

भारत vs अफगानिस्तान

ऑन-फील्ड अंपायर: रॉडनी टकर एंड पॉल राइफल

टीवी और फोर्थ अंपायर : अल्लाहुद्दीन पालेकर और एलेक्स व्हार्फ

मैच रेफरी: डेविड बून

भारत vs बांग्लादेश

ऑन-फील्ड अंपायर: माइकल गौफ और एड्रिअन होल्ड स्टोक

टीवी और फोर्थ अंपायर : लंगटन रुसेर और रिचर्ड कैटलब्रो

मैच रेफरी: रंजन मदुगले

भारत vs ऑस्ट्रेलिया

ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड कैटलब्रो और रिचर्ड ईलिंगवर्थ

टीवी और फोर्थ अंपायर : माइकल गौफ और कुमार धर्मसेना

मैच रेफरी: जेफ़ क्रो

बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैन्स पहले दो मुकाबलों में राहत की सांस ले सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के अनलकी अंपायर की एंट्री हुई है। दरअसल, रिचर्ड कैटलब्रो को भारतीय टीम के लिए अनलकी माना गया है। पिछले कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मैचों में उन्होंने जब-जब भारतीय टीम के मैच में अंपायरिंग की है ज्यादातर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इन मैचों में पिछले साल हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शामिल है तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच में भी रिचर्ड कैटलब्रो मैदान पर मौजूद रहे थे।

भारतीय फैन्स जब भी रिचर्ड कैटलब्रो को टीम इंडिया के मुकाबलों में देखते हैं, तो उन्हें टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का मुकाबला काफी अहम रहने वाला है लेकिन टीम इंडिया इन सभी बातों से ऊपर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now