पाकिस्‍तान सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम सेलेक्‍शन पर माइकल क्‍लार्क ने उठाए सवाल

माइकल क्‍लार्क ने मार्कस हैरिस के चयन पर सवाल खड़े किए हैं
माइकल क्‍लार्क ने मार्कस हैरिस के चयन पर सवाल खड़े किए हैं

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) कप्‍तान माइकल क्‍लार्क (Michael Clarke) ने राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पाकिस्‍तान दौरे (Australia's tour of Pakistan) के लिए मार्कस हैरिस (Macus Harris) को चुना गया, जिन्‍हें एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी टेस्‍ट से ड्रॉप किया था।

Ad

उस्‍मान ख्‍वाजा को शीर्ष क्रम पर भेजा गया था जबकि ट्रेविस हेड ने होबार्ट टेस्‍ट में मिडिल ऑर्डर में जिम्‍मेदारी संभाली थी। इस बीच मार्कस हैरिस को ऑस्‍ट्रेलिया के पाकिस्‍तान दौरे के लिए 18 सदस्‍यीय टीम में चुना गया है। उन्‍हें बैक-कप ओपनर के रूप में चुना गया है।

माइकल क्‍लार्क ने बिग स्‍पोर्ट्स ब्रेकफास्‍ट पर कहा, 'वो बल्‍लेबाजी कहां करेगा? आप उसके साथ ओपनिंग नहीं करने वाले हैं। ख्‍वाजा को मौका मिलेगा। आप सिर्फ एक अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को लेकर जा रहे हैं। आप ओपनिंग बल्‍लेबाज नहीं अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को लेकर जा रहे हैं, जो मेरी नजर में जरा भी मायने नहीं रखता है।'

क्‍लार्क का मानना है कि अगर ख्‍वाजा ऑस्‍ट्रेलिया की नंबर-1 पसंद हे तो फिर ओपनर की जगह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज की जरूरत पड़ेगी। क्‍लार्क ने कहा, 'अगर उस्‍मान ख्‍वाजा ओपनिंग करते हैं तो मैं ऐसे अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज का चयन करूंगा, जो स्पिन के खिलाफ शानदार खेले।' यह ध्‍यान देने वाली बात है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए मजबूत टीम की घोषणा की है। 4 मार्च से रावलपिंडी में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच पहला टेस्‍ट मैच शुरू होगा। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पाकिस्‍तान दौरे पर तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

ऑस्‍ट्रेलिया का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड - पैट कमिंस (कप्‍तान), एश्‍टन आगर, स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मिचेल स्‍वेपसन और डेविड वॉर्नर।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications