भारत vs न्यूजीलैंड WTC फाइनल के विजेता के लिए दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली और केन विलियमसन
विराट कोहली और केन विलियमसन

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ न्‍यूजीलैंड को जीत का प्रबल दावेदार करार दिया है। पूर्व कप्‍तान ने इंग्लिश स्थितियों और ड्यूक गेंदों के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे कीवी टीम को फायदा मिलेगा।

न्‍यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है और पृथकवास में है। कीवी टीम अगले महीने मेजबान टीम के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट मैच खेलेगी। माइकल वॉन का मानना है कि दो टेस्‍ट से कीवी टीम को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल की तैयारी का अच्‍छा मौका मिलेगा जबकि भारतीय टीम सीधे मुकाबला खेलने उतरेगी।

माइकल वॉन ने स्‍पार्क स्‍पोर्ट से कहा, 'न्‍यूजीलैंड जीतेगा। इंग्लिश स्थिति, ड्यूक गेंद और भारत का व्‍यस्‍त कार्यक्रम। भारत यहां एक सप्‍ताह पहले अभ्‍यास में जुटेगा और सीधे फाइनल खेलने उतरेगा। न्‍यूजीलैंड को दो टेस्‍ट मैच का अनुभव मिलेगा। आप कह सकते हैं कि इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलकर न्‍यूजीलैंड की टीम फाइनल की तैयारी कर रही है। इसलिए मुझे लगता है कि न्‍यूजीलैंड को फायदा मिलेगा।'

वॉन ने साथ ही बताया कि कैसे न्‍यूजीलैंड अपने अनुभव के आधार पर ड्यूक गेंद का बेहतर उपयोग करेगी। वॉन ने कहा, 'न्‍यूजीलैंड की टीम अच्‍छी तरह तैयार होगी और उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने लाल गेंद से ज्‍यादा क्रिकेट खेली है विशेषकर यूके में ड्यूक गेंद के साथ। न्‍यूजीलैंड हर हाल में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल का विजेता मुझे नजर आ रहा है।'

अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर अनुमान के लिए पहचाने जाने वाले वॉन ने पहले भविष्‍यवाणी की थी कि ऑस्‍ट्रेलिया 2020-21 बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत का क्‍लीन स्‍वीप करेगा। हालांकि, भारतीय टीम ने सभी विपरीत परिस्थितियों से ऊपर आकर 2-1 से सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचा था।

न्‍यूजीलैंड को मिलेगा फायदा: माइकल वॉन

माइकल वॉन का मानना है कि मौजूदा न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन अपने देश के इतिहास की सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने साथ ही कहा कि पहले महान कीवी टीम ज्‍यादा नहीं थी।

माइकल वॉन ने कहा, 'यह मुश्किल नहीं है। आपकी पहले टीम दमदार नहीं थी। आपके पास अच्‍छे खिलाड़‍ियों का पता करने के लिए 80 के दशक में जाना होगा। रिचर्ड हेडली और मार्टिन क्रो तब थे, जिन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में महानतम की उपाधि मिली थी। टीम के रूप में ब्रेंडन मैकुलम बदलाव लेकर आए, लेकिन मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्‍योंकि वह आक्रामक खेलकर विरोधी टीम को मौका दे देते थे।'

वॉन का मानना है कि केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड की टीम दबाव में खेलना जानती है और विरोधी टीम को हमेशा दबाव में रखना भी उसे आता है। वॉन ने कहा, 'केन विलियमसन के नेतृत्‍व में आपने हाई क्‍लास खेलना शुरू किया। लंबे समय से अनुशासनात्‍मक क्रिकेट खेली। यह न्‍यूजीलैंड की टीम पांच दिन कड़ी मेहनत करके मैच जीतने में सक्षम है।'

बता दें कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल साउथैम्‍प्‍टन में 18 जून से खेला जाएगा। फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel