बेन स्टोक्स की संन्यास से वापसी पर टिम पेन की टिप्पणी को लेकर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, बताया हास्यास्पद 

स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर: माइकल वॉन (Pic Credit: Getty images)
स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर: माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) पर बड़ा हमला बोला है। वॉन ने पेन के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के संन्यास से वापसी के निर्णय को स्वार्थ से भरा और एक यू-टर्न बताया था।

स्टोक्स ने हाल ही में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए संन्यास से वापसी की है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप की प्रारंभिक टीम में भी चुना गया है।

हाल ही में टिम पेन ने सेन रेडियो से बात करते हुए कहा था कि स्टोक्स का वापसी का फैसला थोड़ा स्वार्थी सा है। उन्होंने कहा था,

ये ऐसा था जैसे मैं चुनूंगा कि मुझे कहा और कब खेलना है, और में सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही खेलूंगा। जो खिलाड़ी पिछले 12 महीने से खेल रहें हैं उन्हें ये कहना कि माफ करें और धन्यवाद और ये कहना कि आप जाकर बाहर बैठें क्योंकि मैं अब खेलना चाहता हूं।

माइकल वॉन ने टिम पेन पर किया पलटवार

स्टोक्स पर की गई पेन की ये टिप्पणी वॉन को बिल्कुल भी पंसद नहीं आई और उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान की आलोचना की और स्टोक्स का समर्थन किया। वॉन ने कहा,

यह पेन का हास्यास्पद सुझाव था। जिन क्रिकेटरों को मैं अब तक जानता हूं उनमें बेन स्टोक्स सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं। वह किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा टीम को खुद से पहले रखते हैं।

मालूम हो कि स्टोक्स ने व्यस्त कार्यक्रम और बाएं घुटने की पुरानी चोट के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टोक्स अब लगभग एक साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से 50 ओवर के प्रारूप में वापसी को तैयार हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications