माइकल वॉन ने ट्वीट कर टीम इंडिया को लिया लपेटे में, फैन्स ने कर दिया उन्हें ही ट्रोल

न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के इंग्लैंड में खिलाफ 22 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है
न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के इंग्लैंड में खिलाफ 22 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेटों से करारी मात दी है। चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन की पहली ही गेंद पर ओली स्टोन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की पारी भी 122 रन पर समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड को 38 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला। कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम को मिली शर्मनाक हार पर उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम की तारीफ की है, तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को भी लपेटे में लिया है।

Ad
Ad

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूज़ीलैंड एक उच्च स्तरीय टीम है। वह परिस्थितियों को अच्छे से पढ़ती है, फिर चाहे बल्लेबाजी का कमाल हो या गेंदबाजी में लाजवाब खेल और उन्होंने कैच भी शानदार लिए हैं। मैं कल्पना कर रहा हूँ कि वो अगले हफ्ते भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराएंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल किया गया। दर्शकों ने उनसे कहा कि आपकी कोई भी प्रेडिक्शन सही साबित नहीं होती, फिर चाहे आप कुछ भी कहिये।

यह भी पढ़ें - कुलदीप यादव ने KKR पर साधा निशाना, गौतम गंभीर की आई याद

भारत और इंग्लैंड के बीच साल की शुरुआत में हुई टेस्ट सीरीज में भी माइकल वॉन ने टीम इंडिया और पिच को लेकर कई बार विवादस्पद बयान दिए थे, जिसपर भारत के ही पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने करारा जवाब दिया था। न्यूज़ीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। अब कीवी टीम की निगाहें 18 जून से शुरू हो रहे बड़े मुकाबले पर होगी, जहाँ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनकी मुलाकात टीम इंडिया से होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications