विराट कोहली के IPL 2022 में कप्‍तानी नहीं करने पर माइक हेसन का बड़ा बयान

आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्‍तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे विराट कोहली
आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्‍तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक माइक हेसन (MiKe Hesson) ने हाल ही में खुलासा किया कि टीम प्रबंधन ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए फाफ डू प्‍लेसी (Faf Du Plessis) को नया कप्‍तान चुनने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से विचार-विमर्श किया था।

आरसीबी अनबॉक्‍स इवेंट में बातचीत करते हुए हेसन ने ध्‍यान दिलाया कि यह साफ था कि कोहली को ब्रेक चाहिए। इसलिए उन्‍होंने आईपीएल के पिछले सीजन के बाद कप्‍तानी छोड़ी। उन्‍होंने साथ ही कहा कि स्‍टार बल्‍लेबाज अपने खेल का आनंद उठाना चाहते हैं और टीम को पहली बार खिताब दिलाने के लिए मदद करना चाहते हैं।

माइक हेसन ने कहा, 'विराट कोहली ने कप्‍तान के रूप में इस फ्रेंचाइजी को सबकुछ दिया है। उन्‍होंने अपना दिल और आत्‍मा दी है। यह साफ है कि जब आप किसी भूमिका से इस्‍तीफा देते हैं तो ब्रेक चाहते हैं। वो आरसीबी में बतौर सीनियर सदस्‍य अपने समय का आनंद उठाना चाहते हैं और हम इसकी कद्र करते हैं।'

हेसन ने आगे कहा, 'यहां स्थिति बदलने का मतलब यह नहीं कि इस मामले में भी स्थिति बदल जाए कि वो आकर आरसीबी को मैच जिताएं। हमने विराट से लीडरशिप विकल्‍प पर बातचीत की और फाफ को लेकर वो भी उत्‍साहित दिखे। हमने एबी डीविलियर्स से भी उनके विचार जानें।'

विराट कोहली के रनों के सूखे के बारे में बात करते हुए हेसन ने कहा कि दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हाल ही में शुरूआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील नहीं कर सके हैं। उनका विचार है कि कोहली फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक पारी दूर हैं।

हेसन ने कहा, 'विराट कोहली ने ऐसा स्‍तर स्‍थापित किया है, जिसे बरकरार रखना बहुत मुश्किल है। उनके तब्‍दील करने की क्षमता का कोई सानी नहीं। तो जब वो कुछ समय शुरूआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील नहीं कर पा रहे हैं तो हम चिंतित हो रहे हैं। तथ्‍य यह है कि वो दुनिया के शीर्ष-5 बल्‍लेबाजों में अब भी शामिल हैं, जो उनके रन के बारे में बताता है। वह अब भी रन बना रहे हैं, जिसे लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। इस साल वो आरसीबी की कप्‍तानी इसलिए नहीं कर रहे ताकि उन्‍हें खुलकर खेलने की आजादी मिले।'

माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली आगामी आईपीएल में खुलकर खेलेंगे क्‍योंकि उनके कंधों पर कप्‍तानी का बोझ नहीं होगा।

Quick Links