'मिचेल स्‍टार्क दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद के गेंदबाज हैं'

मिचेल स्‍टार्क
मिचेल स्‍टार्क

ऑस्‍ट्रेलियाई हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मिचेल स्‍टार्क की तारीफ करते हुए उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद गेंदबाज करार दिया। लैंगर ने साथ ही कहा कि पारी के अंतिम ओवरों स्‍टार्क बहुत बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। मिचेल स्‍टार्क ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप सुपर लीग सीरीज में प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में 11 विकेट लिए थे, जिसकी मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। बांग्‍लादेश के लिए फ्लाइट में जाने से पहले कोच जस्टिन लैंगर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ मिचेल स्‍टार्क के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा, 'मेरे ख्‍याल से मिचेल स्‍टार्क दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद गेंदबाज है। वह सामने गेंद डालता है, स्विंग कराता है। वह दुनिया में अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने वाला सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज है। हमारी टीम में उसका होना शानदार है। उसके साथ संयोजन और जोश हेजलवुड का होना हमारे लिए बहुत सकारात्‍मक है।'

मिचेल स्‍टार्क ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लिए थे। अगले दो मैचों में उन्‍होंने तीन-तीन विकेट लिए। स्‍टार्क के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की। याद दिला दें कि डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ, आरोन फिंच, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मार्कस स्‍टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं थे।

बांग्‍लादेश के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

जहां मिचेल स्‍टार्क ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका प्रदर्शन दमदार नहीं रहा था। स्‍टार्क ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और एक विकेट लिया जबकि करीब 9 की इकोनॉमी दर से रन खर्च किए।

स्‍टार्क की कोशिश बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अपना प्रदर्शन सुधारने की होगी। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में स्‍टार्क के प्रदर्शन पर नजर होगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment