मोइन अली ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी वापसी को बताया 'फ्री हिट', केवल कप्तान बेन स्टोक्स के लिए आये

England Nets Session
मोइन अली एशेज सीरीज के जरिये टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 16 जून से एशेज सीरीज (Ashes Series) का रोमांच शुरू होगा। इंग्‍लैंड में अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) की वापसी हो रही है, जो इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

मोइन अली ने अपने संन्‍यास पर यू-टर्न क्‍यों लिया, इसका खुलासा किया है। अली ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी वापसी को 'फ्री हिट' करार दिया है। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ने कहा कि वो संन्‍यास से यू-टर्न नहीं लेते अगर इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स उनसे बातचीत नहीं करते।

पता हो कि मोइन अली को चोटिल जैक लीच के विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया है। लीच पीठ में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पता हो कि मोइन अली ने अब तक कुल 64 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी टेस्‍ट सितंबर 2021 में खेला था। फिर मोइन अली ने अपना पूरा ध्‍यान सीमित ओवर क्रिकेट में लगाने का मन बनाया। ध्‍यान दिला दें कि इंग्‍लैंड की आयरलैंड पर जीत के बाद रविवार को लीच की चोट की पुष्टि हुई, जिसके बाद अली से वापसी के बारे में संपर्क किया गया।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने व्‍हाट्सऐप पर सबसे पहले मोइन अली से पूछा कि एशेज सीरीज में खेलोगे। इसके जवाब में मोइन अली ने जोर से हंसने वाला शब्‍द LOL लिखा। मोइन अली को यह मजाक लगा, लेकिन बाद में उनकी राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई।

मोइन अली ने कहा, 'मैं संभवत: टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी नहीं करता। अगर बेन स्‍टोक्‍स के अलावा यह सवाल किसी और ने किया होता तो मैं शायद नहीं लौटता। यह एशेज सीरीज है और बड़ी सीरीज है। एशेज सीरीज का हिस्‍सा होना अच्‍छी बात है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जब मैंने संन्‍यास लिया था तो वो मेरे टेस्‍ट करियर का अंत था। मगर लीच दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से चोटिल हुए और मुझे स्‍टोक्‍स, मैकुलम व रॉब की का मैसेज आया। तो देखेंगे कि क्‍या होता है। मैं इसे टेस्‍ट करियर की तरह नहीं देख रहा हूं। यह फ्री हिट है। मैं अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा हूं। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। अब मौके और मैच का दबाव होगा। मैं ब्रेंडन मैकुलम से बात कर चुका हूं और उन्‍होंने कहा कि वो इससे चिंतित नहीं है कि मैं कैसा प्रदर्शन करूंगा, जो कि अच्‍छी बात है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications