Rajkumar Sharma on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश में जोरो शोरो से लगी हुई है। बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन भी मांगे थे जिसकी आखिरी तारीख 27 मई तक थी। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड को 3 हजार से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं। हालांकि भारत के हेड कोच पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को माना जा रहा है। गंभीर की चर्चाओं के बीच विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर इसमें एक नया मोड़ ला दिया है।
धोनी बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच!
द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए भारत के हेड कोच पद को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पद के लिए कौन से नाम आवेदन करते हैं। मैं चाहूंगा कि जो भी कोच बने वो भारतीय हो अगर महेंद्र सिंह धोनी अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो वह एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं। धोनी ने बहुत क्रिकेट खेला और बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।’
राजकुमार शर्मा ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उनका ड्रेसिंग रूम में सम्मान अधिका होगा। उन्होंने करियर में लंबे समय तक इस फॉर्मेट को खेला है। टीम के लिए प्लान बनाना और उसे ठीक से प्रबंधित करना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे उस टीम में कई बड़े खिलाड़ी थे। उस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। इसके बावजूद धोनी ने टीम को शानदार तरीके से संभाला।’
यह पहली बार नहीं है जब धोनी को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने की सिफारिश की गई है। राजकुमार शर्मा के पहले भी कई क्रिकेट दिग्गज धोनी को भारतीय टीम का हेड कोच बनने की सलाह दे चुके हैं। धोनी 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि अभी तक उन्होने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत नहीं की है। धोनी हाल ही में आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेलते नजर आए थे। टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा था।