टीम इंडिया (Team India) के महान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में शिमला की पहाड़ियों में जाकर अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिताये। इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और उनकी बेटी की कुछ शानदार तस्वीरें भी अपलोड की। हाल ही में एमएस धोनी के करीबी दोस्त अनुभव दीवान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ एक फोटो अपलोड किया, जिसपर एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी मजेदार कमेन्ट करते हुए अपना हक़ माँगा।यह भी पढ़ें - 'नहीं नहीं रमीज भाई अभी करियर ख़त्म नहीं हुआ' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का जबरदस्त जवाबएमएस धोनी के करीबी अनुभव दीवान ने फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि और इसे आप एक कैंडिड फोटो कह सकते हैं। इस फोटो में एमएस धोनी कैमरे की तरफ लुक देते हुए नजर आ रहे हैं, तो अनुभव एक बच्चे को गोद में बिठाये धोनी की तरफ देख रहे हैं। उनके करीबी दोस्त ने पहले कैप्शन के साथ ही इस फोटो अपलोड किया लेकिन साक्षी धोनी ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि फोटो क्रेडिट प्लीज...., जिसपर उन्होंने कहा, हाँ बिलकुल और फोटो के क्रेडिट कैप्शन में साक्षी धोनी का नाम किया। View this post on Instagram A post shared by Anubhav Dewan (@anubhavdewan_)एमएस धोनी ने अपने ख़ास लोगों के साथ मनाई शिमला में छुटियाँआईपीएल (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद देश भर में लॉकडाउन की स्थिति हो गई। ऐसे में बाहर की आवाजाही बंद हो गई लेकिन एक बार फिर सब ठीक होने पर एमएस धोनी अपने कुछ ख़ास दोस्तों के साथ शिमला की तरफ निकल गएँ। जहाँ उन्होंने अपने पुराने दोस्तों व परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठाया। इस दौरान एमएस धोनी ने पर्यावरण व पेड़ों की सुरक्षा के लिए एक ख़ास मेसेज भी दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका एक फोटो अपलोड किया, जिसमें लिखा था कि पेड़ लगाओ और जंगल बचाओ। CSK ने भी कैप्शन देते हुए लिखा कि सही विचारों का रोपण करना अच्छा होता है।यह भी पढ़ें - युवराज सिंह ने बदला अपना लुक, इस खास इन्सान ने डाला दबाव View this post on Instagram A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)