युवराज सिंह ने बदला अपना लुक, इस खास इन्सान ने डाला दबाव

Photo - Yuvraj Singh Instagram
Photo - Yuvraj Singh Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक का खुलासा किया है। इन्स्टाग्राम पर स्टोरीज और पोस्ट अपलोड करते हुए उन्होंने नए लुक को अपनाने की प्रक्रिया और नतीजा सभी के साथ साझा किया है। इस दौरान उनकी पत्नी हेजल कीच उनके साथ मौजूद रही। युवराज सिंह ने लम्बे बालों को एक बार फिर घुमावदार बालों में तब्दील करवाया है और उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए दर्शकों से पूछा कि आपको कौन सा लुक पसंद है। साथ ही उन्होंने अपनी पसंद भी कैप्शन में लिखी है।

यह भी पढ़ें - 'नहीं नहीं रमीज भाई अभी करियर ख़त्म नहीं हुआ' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का जबरदस्त जवाब

युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि लम्बे बाल या घुमावदार बाल? मुझे तो घुमावदार बालों वाला लुक ज्यादा पसंद है और आपको कौन सा लुक पसंद आता है? युवराज सिंह के इस सवाल पर उनके फैन्स ने भी उन्हीं की पसंद को ज्यादा पसंद किया और घुमावदार बालों का लुक ही उनके लिए बेस्ट बताया है। युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उनको यह नया लुक लाने के लिए उनकी पत्नी ने दबाव में डाला, इसलिए वह बेफिक्र हैं। साथ ही उन्होंने एक स्टोरी में हेजल कीच की ख़ुशी का खुलासा भी किया और लिखा कि कोई मुझ से भी ज्यादा खुश नजर आ रहा है।

युवराज सिंह ने हाल ही में एक नया लुक लिया था जिसमें उन्होंने अपने बाल लम्बे रखे थे। लेकिन उन्होंने फिर से अपना पुराना और बेहतरीन घुमावदार बालों वाला लुक ले लिया है, जिसपर उनके फैन्स भी अपने क्रिकेट हीरो को पुराने लुक में देखकर बेहद खुश हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर के साथ गोल्फ खेलते हुए के फोटोज अपलोड किये थे। युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर के साथ गोल्फ कोर्स पर फोटो खिंचवाते हुए लिखा कि आपने मुझे 21 साल पहले सुबह 4 बजे उठाया था और वह मेरा पहला दौरा था जहाँ हम शारजाह गए थे। अजीत अगरकर तो इसके आदी होंगे। बेहतरीन समय बीता आप लोगों के साथ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now