"मेरी यात्रा बहुत अलग है, बहुत सारे रिजेक्शन हुए हैं", क्रुणाल पांड्या ने जाहिर की अपनी भावना

क्रुणाल पांड्या ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में खुलकर बातें की
क्रुणाल पांड्या ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में खुलकर बातें की

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का अपने साथियों की तुलना में शीर्ष स्‍तर का क्रिकेट देरी से शुरू हुआ। उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना प्रभाव क्रुणाल से पहले जमा लिया था।

Ad

हालांकि, क्रुणाल का हमेशा से कहना है कि उन्‍हें खुद पर बहुत विश्‍वास है और यही वजह है कि उनका करियर अब तक सफल रहा है।

वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे, जिसके साथ छह साल में उन्‍होंने तीन खिताब जीते।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्‍यू में क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'मेरी यात्रा अन्‍य क्रिकेटरों की तुलना में बहुत बहुत अलग है। मैंने 25 साल की उम्र में आईपीएल खेला। भारतीय सर्किट में आप 21, 22 या 23 साल के होते हो तो पर्याप्‍त माने जाते हो। मेरी पूरी जिंदगी में मैंने काफी रिजेक्‍शन झेले हैं। मगर मुझे यहां तक पहुंचाने वाली अहम बात रही अपने आप पर विश्‍वास।'

आईपीएल करियर की शुरूआत के बारे में बात करते हुए क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'जब मैंने पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेला, तब चार लिस्‍ट ए मैच, 15 टी20 खेले थे। मुझे अब भी याद है कि जब मुंबई ने मुझे दो करोड़ रुपए में खरीदा था। हार्दिक मेरे सिर पर चढ़कर बोल रहा था, 'तुझे अच्‍छा करना पड़ेगा। तुझे इतने पैसे मिले हैं।' मैंने कहा- शांत रहे, मैं अच्‍छा करूंगा। और इसे छह साल हो गए हैं।'

क्रुणाल पांड्या ने बताया कि 2019 में वह काफी मुश्किल चरण में थे, लेकिन पढ़ने से उन्‍हें इससे उबरने में मदद मिली। उन्‍होंने कहा, '2019 में मुझे महसूस हुआ कि मेरे मन में काफी नकारात्‍मकता है। हर कोई ऐसे दौर से गुजरता है जब खुद पर संदेह करे। मुझे एहसास हुआ कि दिमाग में काफी चीजें घूम रही है और मैं तलाश में था कि मुझे क्‍या चाहिए। मैंने एक किताब पॉवर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग देखी। इस किताब से मुझे काफी मदद मिली। मुझे एहसास हुआ कि दिमाग सही है और मेरा दृष्टिकोण बदल गया। फिर मैंने पॉवर ऑफ योर सबकोंशियस माइंड पढ़ी।'

उन्‍होंने कहा, 'इन किताबों को पढ़ने से मुझे बहुत मदद मिली। प्रत्‍येक व्‍यक्ति सोचता है कि उसे बाधा है, जहां वो चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बाहर उस बाधा को तोड़ पाना नामुमकिन है। मगर कल्‍पना कीजिए कि अगर आपने बाधा को निकाल लिया तो नई आंखों से दुनिया को देखने लगे। मेरे साथ ऐसा ही हुआ, जहां मैंने बाधाओं को किनारे किया और मेरा सर्वश्रेष्‍ठ रूप निकलकर आया।'

सोचने की प्रक्रिया समान है: क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या को आईपीएल 2021 के बाद मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। आईपीएल 2022 नीलामी में क्रुणाल पांड्या ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है।

इस फैसले के पीछे की सोच के बारे में बात करते हुए क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'मैंने ज्‍यादा नहीं सोचा। मुझे लगा कि खुद को सर्वश्रेष्‍ठ बेस प्राइस पर रखना चाहिए। जब 2018 में मैं अनकैप्‍ड था। तब भी अपनी सबसे ज्‍यादा बोली लगाई।' अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों की बोली के लिए स्‍लैब था- 10 लाख, 20 लाख, और 40 लाख रुपए। सोच तब भी वहीं थी- सर्वश्रेष्‍ठ बेस प्राइस ।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications