टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम नहीं पहली पसंद, पूर्व चयनकर्ता का चौंकाने वाला बयान

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम

सबा करीम ने इस साल होने वाले टी20 विश्‍व कप खिताब के लिए अपनी पहली पसंद भारत नहीं बल्कि वेस्‍टइंडीज को बताया है। आईसीसी ने हाल ही में इस साल टी20 विश्‍व कप की तारीखों की घोषणा की, जो यूएई और ओमान में 17 अक्‍टूबर से 14 नवंबर तक खेले जाएंगे।

भारत में कोरोना वायरस के कारण चिंताजनक स्‍थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया है। इंडिया न्‍यूज पर बातचीत करते हुए सबा करीम ने वेस्‍टइंडीज को टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया है।

सबा करीम ने कहा, 'इस पल मेरी नंबर-1 पसंदीदा टीम वेस्‍टइंडीज है और भारत नंबर-2 पर है। वेस्‍टइंडीज में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, शक्तिशाली शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के पास युवा और अनुभव का अच्‍छा मिश्रण है।'

पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने इंग्‍लैंड को भी टी20 विश्‍व कप खिताब का मजबूत दावेदार बताया है। करीब ने कहा, 'मगर एक टीम जिसके बारे में बात जरूर करना चाहिए, वो है इंग्‍लैंड। उसने सफेद गेंद क्रिकेट में एकदम अलग दिशा अपनाई है और उनकी टीम भी काफी संतुलित नजर आ रही है। तो हां वो भी टी20 विश्‍व कप खिताब के प्रबल दावेदार जरूर हैं।'

वेस्‍टइंडीज एकमात्र टीम है, जिसने दो बार टी20 विश्‍व कप का खिताब जीता है। वहीं, इंग्‍लैंड की कोशिश वनडे के बाद टी20 विश्‍व कप चैंपियन बनने की होगी।

टी20 विश्‍व कप फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-न्‍यूजीलैंड: सोढ़ी

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रितेंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि न्‍यूजीलैंड की टीम भी टी20 विश्‍व कप खिताब की प्रबल दावेदार है।

उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको न्‍यूजीलैंड को हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। इनके पास शानदार खिलाड़ी हैं, उपयोगी खिलाड़ी हैं और अगर हम बात ऑलराउंडर्स की करें तो न्‍यूजीलैंड में बहुत ऐसे खिलाड़ी हैं। जिस तरह न्‍यूजीलैंड ने डब्‍ल्‍यूटीसी खिताब जीता, उन्‍होंने दिखाया कि इस टीम में दम है।'

सोढ़ी ने भविष्‍यवाणी की है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्‍ट के बीच ही टी20 विश्‍व कप की खिताबी जंग भी होगी।

सोढ़ी ने कहा, 'अगर हम टी20 क्रिकेट की बात करें, तो उनकी योजना काफी अच्‍छी है। वह मिडिल ओवर्स को बहुत अच्‍छे से खेलते हैं। उनके गेंदबाज शानदार हैं। तो मुझे लगता है कि टी20 विश्‍व कप फाइनल में भारत और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।'

Quick Links