इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमी, दिग्गज खिलाड़ी का हुआ जिक्र

India v Australia - 3rd ODI
India v Australia - 3rd ODI

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) का मानना है कि भारतीय टीम को विदेशी दौरे पर एक ऐसे सीम गेंदबाज की कमी काफी खलती है, जो बल्लेबाजी भी कर सके। उन्होंने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) का उदाहरण देते हुए कहा कि, ये दोनों क्रमश: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा ही काम कर करते हैं।

इंग्लैंड के दिग्गज ने बताई टीम इंडिया की कमी

लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का जिक्र करते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने बुधवार को आईसीसी रिव्यू में कहा कि,

"वो (भारत) अपने घर पर काफी शानदार होते हैं, घर में उनके टीम का संतुलन भी बेहतरीन होता है। हालांकि, विदेशी दौरे के लिए भारतीय टीम में एक बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श जैसा क्रिकेटर, जो नंबर-6 या 7 पर बल्लेबाजी कर सके और 10-15 ओवर वाजिब में विकेट लेने वाली सीम और स्विंग गेंदबाजी करने वाले क्रिकेटर की जरूरत है। एक गेंदबाज नहीं, जो बल्लेबाजी कर सके, बल्कि एक बल्लेबाज जो 10 ओवर सीम गेंदबाजी कर सके। उसके बाद विदेशी दौरे के लिए भारतीय टीम का जो संतुलन बनेगा, वो बेहतरीन होगा।"

नासिर ने मौजूद विकल्पों में से हार्दिक पांड्या का जिक्र करते हुए आगे कहा कि,

"जाहिर तौर पर उनके पास (भारत) रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, और वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इनके अलावा उनके पास शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जो सुपरस्टार बनने जा रहे हैं। ऐसे में विदेशी दौरे के लिए अगर उनके पास एक सीम गेंदबाजी ऑल-राउंडर आ जाए तो टीम का संतुलन जबरदस्त हो जाएगा। अगर हार्दिक पांड्या फिट रह पाते हैं, तो वह इसके लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं।"

आपको बता दें कि पांड्या ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन अपनी खतरनाक बैक इंजरी के बाद से उन्होंने कभी टेस्ट मैच नहीं खेला। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर की कमी कैसे पूरी होती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications