"बेन स्‍टोक्‍स को बनना चाहिए इंग्‍लैंड का अगला टेस्‍ट कप्‍तान", पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि बेन स्‍टोक्‍स को अगला टेस्‍ट कप्‍तान बनना चाहिए
पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि बेन स्‍टोक्‍स को अगला टेस्‍ट कप्‍तान बनना चाहिए

पूर्व क्रिकेटर्स माइकल वॉन (Michael Vaughan) और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि इंग्‍लैंड (England Cricket team) के टेस्‍ट कप्‍तान के लिए जो रूट (Joe Root) की जगह लेने के आदर्श दावेदार बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) हैं।

जो रूट ने बतौर इंग्लिश टेस्‍ट कप्‍तान शुक्रवार को अपने पांच साल का कार्यकाल खत्‍म किया। रूट ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया और कैरेबियाई दौरे में लगातार शिकस्‍त व पिछले कुछ समय से टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन पर बोझ बढ़ रहा था।

इंग्‍लैंड को रूट के विकल्‍प के नाम की घोषणा करना बाकी है, लेकिन बेन स्‍टोक्‍स प्रबल दावेदार हैं।

वॉन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'मुझे इस पद को संभालने वाला कोई और नजर नहीं आता और जिसकी टीम में जगह पक्‍की हो। बेन स्‍टोक्‍स में आपके पास ऐसा शख्‍स होगा, जिसके पास स्‍मार्ट क्रिकेट दिमाग है। वो सबकुछ झोकेगा। उसे अपने आस-पास वाले खिलाड़‍ियों से इज्‍जत मिलेगी।'

पूर्व कप्‍तान माइकल एथरटन ने भी स्‍टोक्‍स का समर्थन करते हुए कहा कि वो रूट के उपयुक्‍त विकल्‍प हैं। स्‍टोक्‍स ने जुलाई में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन समय के लिए ब्रेक लिया था ताकि अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दे सके और उसी समय वो टूटी हुई उंगली के दूसरे ऑपरेशन से ठीक भी हो रहे थे। मगर एशेज सीरीज के दौरान उन्‍होंने इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड में वापसी की।

30 साल के बेन स्‍टोक्‍स ने मार्च में बाएं घुटने में दर्द होने के कारण ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन उन्‍होंने अगले महीने डरहम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में वापसी की।

नासिर हुसैन ने कहा कि स्‍टोक्‍स नैसर्गिक प्रतिभावान है, लेकिन इंग्‍लैंड को निश्चित होना होगा कि वो भूमिका की मांग के साथ चल सकेंगे। डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में हुसैन ने कहा, 'आपको यह जिम्‍मेदारी निभाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से अच्‍छी जगह होना होता है और बेन की मैदान के बाहर अपनी समस्‍याएं रही हैं।'

हुसैन ने आगे कहा, 'जो भी क्रिकेट का नया निदेशक बनेगा। उसे सबसे पहले यह करना होगा कि स्‍टोक्‍स के साथ बैठे। उसकी आंखों में देखे और पता करें कि वो कहां है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel