नवीन-उल-हक ने विराट कोहली पर लगाया झगड़ा शुरू करने का आरोप, IPL मैच के दौरान हुआ था विवाद

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
Naveen-ul-haq, LSG (Image - Getty)

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर नए आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) स्टार द्वारा शारीरिक रूप से उकसाया गया था, जिसके कारण आईपीएल (IPL 2023) के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बड़ा विवाद हो गया था। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुए दूसरे लीग मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक को मैच के दौरान बहसबाजी करते हुए देखा गया था।

नवीन-उल-हक ने बताया विराट से हुए विवाद का कारण

इस मैच को आरसीबी ने जीत लिया था और उसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी एक तीखी बहस देखने को मिली थी।। लखनऊ के लिए आईपीएल खेलने वाले इस अफगानी गेंदबाज ने अब विराट कोहली पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाते हुए बीबीसी पश्तो से कहा कि,

"उसे (कोहली) को मैच के दौरान और उसके बाद ये सब बातें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की। मैच के बाद, जब हम हाथ मिला रहे थे, तो विराट कोहली ने लड़ाई शुरू कर दी। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि, मैं आमतौर पर किसी की छींटाकशी नहीं करता, और अगर करता भी हूं तो बल्लेबाजों से तभी कहूंगा जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं। उस मैच में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला। मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहा था।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"जो खिलाड़ी वहां थे, वे जानते हैं कि मैं स्थिति से कैसे निपटा। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था या मैच के बाद मैंने कभी अपना आपा नहीं खोया। मैच के बाद मैंने जो किया वह हर कोई देख सकता है। मैं सिर्फ हाथ मिला रहा था और फिर वह (कोहली) ने मेरा हाथ जोर से पकड़ा और मैं भी एक इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया दी।"

उस मैच के दौरान नवीन को कोहली का हाथ झटककर छोड़ते हुए और फिर कुछ बहस करते हुए देखा गया। उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मन-मुटाव इतना ज्यादा बढ़ गया था कि, नवीन ने केएल राहुल को तब भी ठुकरा दिया जब एलएसजी कप्तान ने उनके और कोहली के बीच शांति कराने की कोशिश कर रहे थे। उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से गौतम गंभीर भी बीच में आ गए और फिर विराट और गंभीर को काफी भयंकर गुस्से में बहसबाजी करते हुए देखा गया था। उसके बाद इन तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment