Sandeep Lamichhane on Rape Case: नेपाल के फिरकी गेंदबाज संदीप लामिछाने ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। संदीप ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर 5 महीनें बाद कुछ कहा है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। संदीप को जनवरी 2024 में काठमांडू की जिला कोर्ट ने 18 साल की महिला के साथ रेप का आरोपी पाया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 8 साल की जेल और 3 लाख नेपाली रुपये जुर्माना लगाया था। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज को 2 लाख नेपाली रुपये पीड़िता को भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया था।
अपने आरोपों पर बात करते हुए संदीप लामिछाने ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘मैं संबंधित कार्ट के कानूनों और आदेशों का सम्मान करता हूं लेकिन मैं हर किसी से वादा करता हूं कि इस साजिश में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के नाम को जल्द ही उजागर करूंगा।’
संदीप लामिछाने यही नहीं रुके उन्होंने खुद को साजिश का शिकार बताते हुए आगे लिखा कि ‘मैंने खुद को पोस्ट करने से काफी देर तक रोका। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं साजिश का शिकार बना हूं। भगवान उन सभी की रक्षा करे जिन्होंने इस साजिश में अपनी भूमिका निभाई है। मैं सब कुछ भगवान पर छोड़ दे रहा हूं। समय ही सच बताएगा।’
आपको बता दें कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने तुरंत संदीप लामिछाने को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में भाग लेने से सस्पेंड कर दिया था। फिरकी गेंदबाज ने जिला कोर्ट के फैसले के खिलाफ फरवरी महीने में ऊपरी अदालत में अपील की और याचिका पर सुनवाई होने तक हिरासत से बाहर रहने का अनुरोध किया। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
यह पूरा मामला सितंबर 2022 में सामने आया था। जब गेंदबाज के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। उस समय वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। हालांकि वारंट आने की वजह से उन्हें लीग छोड़कर काठमांडू आना पड़ा जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारी के कुछ महीनों बाद वह जमानत पर बाहर आए और फिर फरवरी में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग में 2 त्रिकोणीय सीरीज में खेलते नजर आए थे। संदीप ने नवंबर 2023 के बाद कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।