न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों (PAK vs NZ) की सीरीज के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के हाथों में होगी, जबकि 2 युवा खिलाड़ियों को पहली बार अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी और अंतिम मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जायेगा। विल ओ'रौर्के और टिम रोबिंसन को न्यूजीलैंड के लिए टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
ब्लैककैप्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक मीडिया रिलीज़ जारी किया जिसमें सभी 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया गया कि कई दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जायेंगे, जिसमें केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर और केन विलियमसन सभी इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपलब्ध रहेंगे।'
साथ ही बोर्ड ने आगे बताया कि विल यंग काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे, जहाँ वह नॉटिंघमशायर के लिए खेलते नजर आयेंगे। टॉम लैथम भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के होने का इन्तजार करेंगे। अंत में टीम के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। पिछले कई महीनों से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जेकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैकोंची, एडम मिलने, जिम्मी निशम, विल ओ'रौर्के, टिम रोबिंसन, बेन सीर्स, टिम साइफर्ट, इश सोढी।