न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) का आगामी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) दौरा स्थगित हो गया है। न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन वनडे और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना था। यह दौरा न्यूजीलैंड की पृथकवास जरुरतों और सीमा नियंत्रण के मद्देनजर स्थगित हुआ क्योंकि पता नहीं चल रहा था कि कीवी खिलाड़ी घर कब लौटेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा ताकि न्यूजीलैंड टीम के सदस्य घर लौट सके। दोनों बोर्ड ने एमआईक्यू प्रक्रिया को प्रबंध करने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने पुष्टि कर दी कि इस आग्रह को वो नहीं मान सकती है।
यह दौरा 24 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेला जाना था। दोनों बोर्ड अब इस पर विचार कर रहे हैं कि स्थगित हुई सीरीज दोबारा कब आयोजित कराई जा सकती है।
क्रिकेट ऑस्ट्र्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा, 'हम बहुत निराश हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ योजना के मुताबिक मैच आयोजित नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि, हम लगातार न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत कर रहे हैं कि दोबारा सीरीज का कार्यक्रम तय कर सके। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने सीरीज आयोजित कराने के लिए अपना हरसंभव प्रयास किया। हालांकि, उनके लौटने की पृथकवास सुविधाओं पर अनिश्चित्ता के बादल मंडराए हुए हैं तो सीधी बात है कि इस समय सीरीज आयोजित नहीं हो सकती।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि फैंस निराश हुए हैं और हम उनका भी धन्यवाद देते हैं कि महामारी की अनोखी परिस्थितियों को समझ रहे हैं। हमारा ध्यान अगले महीने श्रीलंका का स्वागत करने पर लगा है और जल्द ही उस सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि करेंगे।'
इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'जैसा कि हम जानते हैं ओमीक्रॉन ने न्यूजीलैंड सरकार के लिए चीजें बदली हैं। अब आने वाले यात्रियों पर 10 दिन की अनिवार्य एकांतवास अवधि लागू कर दी गई है।'
उन्होंने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था और तारीख भी निकाली थी ताकि खिलाड़ी न्यूजीलैंड लौट सके। हमने यह सोचते हुए प्रस्ताव रखा था कि सरकार के लिए मुमकिन होगा। दुर्भाग्यवश आज सुबह हमें सलाह प्राप्त हुई कि वो इस पर भरोसा नहीं दिला सकते हैं।'