न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट हराकर इस टूर्नामेंट का पहला ख़िताब अपने नाम किया है। साल 2019 से 2021 के बीच चली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी फ़तेह हासिल की लेकिन आगामी दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में एक बार फिर कीवी टीम गतविजेता के तौर पर मैदान पर उतरेगी। न्यूज़ीलैंड टीम के एफटीपी प्रोग्राम के तहत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 मुख्य सीरीज में हिस्सा लेगी, जिनमें उनका सामना भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका से होगा।
यह भी पढ़ें - भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021/23 का पूरा कार्यक्रम व सीरीज की जानकारी
न्यूज़ीलैंड का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का कार्यक्रम
न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा, 2021
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराने के बाद कीवी टीम दूसरे संस्करण की शुरुआत भारत के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर करेगी भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 या 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी
बांग्लादेश का न्यूज़ीलैंड दौरा, 2021-22
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश से होगी यह सीरीज न्यूज़ीलैंड में ही खेली जायेगी जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे
दक्षिण अफ्रीका का न्यूज़ीलैंड दौरा, 2022
बांग्लादेश के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर शुरू होगा न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
न्यूज़ीलैंड का इंग्लैंड दौरा, 2022
कीवी टीम एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर जायेगी जहाँ वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड को 1-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी
न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान दौरा, 2022
न्यूज़ीलैंड का आखिरी विदेशी दौरा पाकिस्तान के खिलाफ होगा जहाँ कीवी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी इस सीरीज का आयोजन यूएई में संभव होता नजर आता है
श्रीलंका का न्यूज़ीलैंड दौरा, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड फिर से अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेगी दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
नोट: ये सभी सीरीज एफटीपी प्रोग्राम के तहत है। आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है।