नितीन मेनन (Nitin Menon) भारत के एकमात्र अंपायर है, जो आईसीसी (ICC) के अंपायर्स ऐलीट पैनल का हिस्सा हैं। नितीन मेनन को इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) में अंपायरिंग करने का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून से एशेज सीरीज का आगाज होगा। 39 साल के नितीन मेनन तीसरे व चौथे टेस्ट में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'इंदौर के नितीन मेनन एशेज सीरीज में अंपायरिंग करेंगे।' तीसरा टेस्ट लीड्स में 6-10 जुलाई तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 19-23 जुलाई तक खेला जाएगा। 27-31 जुलाई तक द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट में मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
लीड्स और मैनचेस्टर में नितीन मेनन के साथी श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और त्रिनिदाद के जोएल विलसन हो सकते हैं। 2020 में ऐलीट पैनल में शामिल हुए नितीन मेनन पहले भी एशेज सीरीज में अंपायरिंग करते हुए नजर आते अगर उन्हें कोविड नहीं होता। आईसीसी ने कोविड के कारण पाबंदी लगा रखी थी और स्थानीय अंपायर्स को मौका दिया था।
मेनन ने ऐलीट पैनल में शामिल होने के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा था, 'इसमें कोई शक नहीं कि एशेज सीरीज में अंपायरिंग करना मेरा सपना था। यह एकमात्र सीरीज है, जो मैंने टीवी पर देखी। सीरीज का माहौल, जिस तरह सीरीज में भिड़ंत होती है, यह ऐसी चीज है, जिसमें मैं शामिल होना चाहता था। यह सीरीज इंग्लैंड में हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में, मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करता हूं।'
बता दें कि नितीन मेनन ने अब तक 18 टेस्ट, 42 वनडे और 40 टी20 मैचों में अंपायरिंग की थी। इस समय मेनन आईपीएल में अंपायरिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 16 जून से बर्मिंघम में शुरू होगा।