NZ vs PAK : ऑकलैंड में केन विलियमसन और पाकिस्तान टीम का पारम्परिक अंदाज में हुआ स्वागत, भव्य आयोजन की तस्वीरें आई सामने 

Photo Courtesy: Blackcapz Instagram
Photo Courtesy: Blackcapz Instagram

क्रिकेट के खेल के दौरान अक्सर खिलाड़ियों को चोटें लगती रहती हैं और ये इसका हिस्सा हैं। T20I वर्ल्ड कप 2024 से पहले कई टीमों के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम भी कई महीनों के बाद अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी से काफी खुश है। इस सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।

Ad

बुधवार, 10 जनवरी को शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम और कीवी टीम ऑकलैंड पहुंची। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का 'पोहिरी' पोहिरी’ स्वागत किया गया। पोहिरी एक माओरी स्वागत समारोह है, जिसमें भाषण, सांस्कृतिक प्रोगाम और गायन शामिल होता है। इसको मेहमानों के स्वागत के लिए आयोजित किया जाता है और यह न्यूजीलैंड में काफी प्रचलित है।

न्यूजीलैंड ने इस वाकये की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं और कैप्शन में लिखा,

शुक्रवार को ईडन पार्क में शुरुआती T20I मुकाबले से पहले दोनों टीमों के लिए ऑकलैंड में पारम्परिक अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत।
Ad

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से विलियमसन अपना रिहैब पूरा कर रहे थे। इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे और बांग्लादेश के विरुद्ध हुई लिमिटेड ओवरों की सीरीज में भी अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे।

हालाँकि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं और एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाजों को चार मैचों के लिए स्क्वाड में चुना गया है। पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, ऐसे में घरेलू टीम के लिए मेहमान टीम को मात देना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications