पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई टीम ने पहले मैच से काफी बदलाव किया है। पाक टीम के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी को तोड़ कर सैम अयूब और रिजवान को टीम का नया सलामी बल्लेबाज बनाया है। शाहीन और मैनेजमेंट के इसी फैसले से पूर्व पीसीबी चीफ और दिग्गज खिलाड़ी रहे रमीज राजा (Ramiz Raja) काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
रमीज राजा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बयान देते हुए कहा कि ‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी तोड़ने के लिए काफी दवाब बनाया गया। इस जोड़ी के तोड़ने के बाद इसका मूल्यांकन स्ट्राइक रेट के आधार पर किया गया। जब आप नए खिलाड़ियों को लाते है जो लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग तरह का दवाब होता है। आप पर पूरी दुनिया का ध्यान होता है। आपने उस सलामी जोड़ी को तोड़ दिया जो पूरी दुनिया में काफी मशहूर थी।’
रमीज राजा ने आगे कहा कि ‘आप सलामी बल्लेबाजों के नंबर में तब बदलाव करते हैं जब आपके पास प्रशिक्षित सलामी बल्लेबाज हो। एक सलामी जोड़ी बनाने में समय लगता है। यह एक आसान काम नहीं है। ऐसे में अगर आपके पास एक जोड़ी है जो लगातार रन बना रही है तो इसे तोड़ने से आपको क्या फायदा हुआ।’
वहीं बाबर आजम का समर्थन करने के आरोप पर रमीज ने कहा कि ‘मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैंने बाबर आजम का समर्थन किया। मैं हर कप्तान का समर्थन करता हूं क्योंकि उनकी भूमिका केवल खेल के दौरान मैदान पर नेतृत्व करना नहीं है ब्लकि मैदान के बाहर भी है।’