NZ vs SL : केन विलियमसन ने बनाये कई बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के बराबर पहुंचे

New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 2
New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 2

वेलिंग्टन में चल रहे न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले दूसरे दिन मेजबान टीम ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। कीवी टीम (New Zealand) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) और हेनरी निकलस (Henry Nicholls) दोनों ने दोहरा शतक बना दिया है, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी 580 रनों पर घोषित कर दी है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 300 से अधिक रनों की साझेदारी हुई तो केन विलियमसन ने अपनी 215 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।

केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक पूरा किया और अब वह विराट कोहली के शतकों के बराबर पहुँच गए हैं। विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपना 28वां शतक बनाया था। इसके अलावा विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है और साथ में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 17000 से ज्यादा रन बना दिए हैं।

केन विलियमसन ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 6 बल्लेबाजों के बराबर पहुँच गए है, तो 6 और बल्लेबाज अभी उनसे आगे है, जिसमें विराट कोहली. महेला जयवर्धने और वाल्टर हम्मंड के नाम 7-7 दोहरा शतक है। ब्रायन लारा ने 9, कुमार संगकारा ने 11 और डॉन ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक लगाये हैं। केन विलियमसन ने अपनी इस पारी में 296 गेंदों का सामना किया और 215 रन बनाये, जिसमें 23 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे।

आपको बता दें कि इस मैच में उनके साथी बल्लेबाज हेनरी निकलस ने भी 200 रनों की नाबाद पारी खेली है। उन्होंने इस दौरान 240 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके व 4 छक्के लगाये केन विलियमसन और हेनरी निकलस के बीच 363 रनों की साझेदारी हुई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now