श्रीलंका के NO. 9 के बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को छोड़ा पीछे

Rahul
India Cricket WCup
महीश तीक्षणा ने 91 गेंदों पर बनाये 38 नाबाद रन

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आज अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नस्वामी मैदान पर खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम मात्र 171 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया लेकिन सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने तूफानी पारी खेल इस टूर्नामेंट का सबसे तेज पचास जड़ा, तो अंत में महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने 38 रनों की नाबाद और रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है। महीश तीक्षणा ने अपनी इस छोटी लेकिन लम्बी पारी के दौरान कई कीर्तिमान बना डाले है।

वर्ल्ड कप इतिहास में नंबर 9 या उससे नीचे के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिकेल के नाम था, जिन्होंने 2003 के संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई 83 गेंदों का सामना किया और 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड महीश तीक्षणा ने तोड़ दिया है। महीश ने आज कीवी टीम के खिलाफ 91 गेंदों का सामना किया हालांकि, वह वनडे क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को बनाने से 2 गेंद पीछे रह गए।

वनडे क्रिकेट में नंबर 9 या उससे नीचे के बल्लेबाज में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना भारत के जेपी यादव ने किया है। उन्होंने भी 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 गेंद खेलते हुए 50 रनों की पारी खेली थी।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट 113 रनों गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद महीश तीक्षणा ने पहले दुश्मंथा चमीरा के साथ मिलकर 52 गेंदों पर 15 रन जोड़े, तो अंतिम विकेट के लिए उन्होंने मदुशंका के साथ मिलकर 87 गेंदें खेलकर 43 रन जोड़े। तीक्षणा ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment