अबुधाबी के टॉलरेंस ओवल पर आज अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। मुकाबले की शुरुआत से पहले आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से एक बड़ी गलती हो गई दरअसल ब्रॉडकास्टर ने अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी के स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का फोटो लगा दिया, जिसमें उनके खिलाफ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के कप्तान का फोटो था। इस गलती का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं, जहाँ क्रिकेट फैन्स बाबर आजम को अफगानी बाबर कहते हुए नजर आये हैं।
बाबर आजम का फोटो लगाने को लेकर अधिकारिक ब्रॉडकास्टर की तरफ से किसी प्रकार का बयान या माफीनामा नहीं आया है। हालांकि बाद में इस गलती को सुधार लिया गया था। बात अगर अफगानिस्तान-आयरलैंड टेस्ट मुकाबले के पहले दिन की करें तो मेहमान टीम ने अफगान टीम पर अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में अफगानिस्तान की टीम मात्र 155 रनों पर ढेर हो गई जिसके जवाब में आयरलैंड ने 4 विकेट खो कर 100 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान ने सबसे ज्यादा 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो करीम जनत 41 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। आयरलैंड के लिए कर्टिस कम्फर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वह अपने अर्धशतक जमाने से एक रन पीछे रह गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये हैरी टेक्टर ने 32 नाबाद रन बना लिए हैं और उनके साथ क्रीज पर पॉल स्टर्लिंग 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अफगानिस्तान के लिए नवीद जादरान और जिया-उर-रहमान ने अभी तक 2-2 विकेट झटक लिए हैं। मुकाबले के दूसरे दिन आयरलैंड की निगाहें 55 रनों की और बाधा पार कर बड़ी बढ़त बनाने पर होगी, जबकि मेजबान टीम चाहेगी जल्द से आयरलैंड को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बनाया जाए।