पाकिस्‍तान के हाथों दूसरे वनडे में मिली करारी शिकस्‍त के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्‍तान के हाथों दूसरे वनडे में मिली शिकस्‍त के बाद आरोन फिंच ने कहा कि बाबर ने शानदार पारी खेली
पाकिस्‍तान के हाथों दूसरे वनडे में मिली शिकस्‍त के बाद आरोन फिंच ने कहा कि बाबर ने शानदार पारी खेली

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को गुरुवार को लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के हाथों 6 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

इस हार के कारण ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। सीरीज का निर्णायक वनडे मुकाबला शनिवार को लाहौर में खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने दूसरे वनडे में शिकस्‍त के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से ओपनिंग साझेदारी ने पाकिस्‍तान के लिए जीत की नींव रखी। जब आपका स्‍कोर 100/0 हो तो अन्‍य खिलाड़‍ियों को खुलकर खेलने की आजादी मिलती है और बाबर आजम ने आकर अविश्‍वसनीय पारी खेली।'

फिंच ने आगे कहा, 'मुझे लगा था कि 348 रन का स्‍कोर विजयी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज पहले की तुलना में ओस भी कम थी। पूरी रात पिच शानदार रही। यह वनडे के लिए खूबसूरत पिच है। मेरे ख्‍याल से हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।'

आरोन फिंच ने साथ ही कहा, 'कुछ ऐसे मौके रहे जब पाकिस्‍तान ने जोखिम उठाया और उसका फायदा मिला। वनडे क्रिकेट में कभी ऐसा हो जाता है। जब आपके पास बीच के ओवरों में चार खिलाड़ी हो, जिन्‍हें रोकना मुश्किल पड़ता है। हमने भरपूर कोशिश की, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।'

पाकिस्‍तान की रिकॉर्ड जीत

पाकिस्तान ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बड़ा धमाका करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम ने जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने 49 ओवर में 4 विकेट पर 349 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान ने पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

Quick Links