ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने तीसरे वनडे में शतक जमाकर पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दिलाई
बाबर आजम ने तीसरे वनडे में शतक जमाकर पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दिलाई

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) ने शनिवार को तीसरे व अंतिम वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को 9 विकेट के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

लाहौर में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पूरी टीम 41.5 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्‍तान ने 37.5 ओवर में केवल एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। पाकिस्‍तान की जीत के हीरो कप्‍तान बाबर आजम (105*) और इमाम उल हक (89*) रहे।

बाबर आजम ने मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया। उन्‍होंने शनिवार को 115 गेंदों में 12 चौके की मदद से मैच विजयी नाबाद 105 रन बनाए। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बाबर आजम को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, 'हम कार के एक या दो राउंड लेंगे। आपको पहला मैच हारने के बाद विश्‍वास की जरूरत होती है। खिलाड़‍ियों को श्रेय जाता है, जिन्‍होंने जिम्‍मेदारी उठाई और गेंद व बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया।'

बाबर आजम ने आगे कहा, 'जब आपको जल्‍दी विकेट मिल जाते हैं तो विरोधी टीम पर दबाव होता है। हमारे लगभग सभी गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं का पालन किया। वहां दबाव था, लेकिन आपके पास अपना गेम भी था। मैंने दबाव का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठाने की कोशिश की और अपने लड़कों का समर्थन किया।'

हमने एक-दूसरे की मदद की: इमाम उल हक

मैच में 89* रन की शानदार पारी खेलने वाले इमाम उल हक ने मैच के बाद कहा, 'आत्‍म-विश्‍वास और एक-दूसरे पर भरोसे के कारण ही हम पहले मैच में हार के बाद भी दमदार वापसी करने में कामयाब रहे। मैं अब परिपक्‍व खिलाड़ी बन गया हूं। पिछले एक-डेढ़ साल से अपनी बल्‍लेबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। बाबर का धन्‍यवाद। वो मेरा सबसे खास दोस्‍त है और हम एक-दूसरे की मदद करते हैं।'

इमाम ने आगे कहा, 'फखर जमान जल्‍दी आउट हो गया और हमें पता था कि मैं और बाबर अच्छी फॉर्म में हैं। हमें बड़े लक्ष्‍य का पीछा नहीं करना था। इसलिए क्रीज पर जमकर खराब गेंदों को सजा देनी थी। मैं हर किसी की कद्र करता हूं। मैंने अपने आप में जो बदलाव किया, वो ये कि जो नियंत्रित कर सकता हूं, वो करता हूं।'

Quick Links