PAK vs CAN, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) आज करो या मरो का मुकाबला खेलने कनाडा के खिलाफ उतरेगी। पाकिस्तान को अगर सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना तो उन्हें हर हाल में कनाडा को बड़े अंतर से हराना होगा। दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पाकिस्तान के आज होने वाले मुकाबले से पहले कनाडा के तेज गेंदबाज कलीम साना ने हुंकार भरी है। उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बाबर और रिजवान का लेना है विकेट - साना
कनाडा से खेलने वाले पाकिस्तान मूल के तेज गेंदबाज कलीम साना ने पाकिस्तान के लिए 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। रावलपिंडी में जन्म लेने वाले कलीम साना ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टक्कर से पहले जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि ‘क्योंकि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करता हूं तो मेरे टारगेट मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम होंगे। बाबर मेरे विरोधी टीम में थे जब मैं पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलता था।’
कलीम साना ने पाकिस्तान के लिए अपने अंडर 19 के समय को याद करते हुए कहा कि ‘जब मैं पाकिस्तान अंडर 19 के लिए साल 2009 में चुना गया था तो मुझे काफी अच्छा लगा था। अंडर 19 के समय पाकिस्तान के लिए खेलना मेरा सपना था।’
कलीम साना को हालांकि पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और वह कनाडा चले गए। उन्होंने कनाडा के लिए साल 2022 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। कलीम साना ने डेब्यू के बाद से टी20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। साना ने अब तक खेले 18 मैच में 28 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर कनाडा की टीम ने अब तक खेले दो मुकाबले में एक जीत और एक हार का सामना किया है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान और कनाडा के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी।