PAK vs NZ: बाबर आजम ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक, दिलाई वीरेंदर सहवाग की याद, देखें वीडियो 

Ankit
बाबर आजम ने छक्का लगाकर पूरा किया अपना शतक
बाबर आजम ने छक्का लगाकर पूरा किया अपना शतक

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। कराची में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azan) ने शानदार शतक लगाया है। दिलचस्प यह रहा कि बाबर ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की याद दिला दी।

पूर्व भारतीय दिग्गज सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह खेल का कोई भी प्रारूप हो, दुनिया का कोई भी मैदान हो या कितना भी बड़ा गेंदबाज हो, इसकी परवाह नहीं करते थे और अपने बैखौफ अंदाज में बल्लेबाजी किया करते थे। सहवाग कई मौकों पर छक्का लगाकर अपना शतक या दोहरा शतक पूरा करते थे। बीते सोमवार को बाबर ने भी छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।

इसके अलावा जब बाबर ने शतक पूरा करने के बाद अपना हेलमेट उतारा और बल्ले को आसमान की ओर दिखाया तो उनके इस जश्न के अंदाज में सहवाग की झलकी नजर आई। इसके बाद सोशल मीडिया में बाबर के शतक मनाने के तरीके की तुलना सहवाग से होने लगी।

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बाबर आजम 161 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। उन्होंने पहले दिन अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और एक छक्का लगा लिया था। पाकिस्तान ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 317 का स्कोर बना लिया था।

पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पाकिस्तान को उनके घर पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड से बुरी तरह से हारने के बाद बाबर की कप्तानी की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, बाबर की बल्लेबाजी पर इन सबका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने निरंतर रन बनाना जारी रखा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now