पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान किया, कराची टेस्ट होगा आखिरी मैच

England v Pakistan: Day 3 - First Test #RaiseTheBat Series
कराची टेस्ट अजहर अली का आखिरी और करियर का 97वां टेस्ट मैच होगा

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK v ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से कराची में खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजहर अली ने हैरान करने वाला बयान दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कहने का निर्णय लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में अजहर अली पांचवें स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा रन युनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक़ और मोहम्मद युसुफ के नाम है।

टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर अजहर अली ने कहा कि, 'मेरे लिए उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है। यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि यह एक दिन कब आएगा, लेकिन विचार करने के बाद अब मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे रिटायर होने का सही समय है। मुझे कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला है। साथ ही कई शानदार कोचों के नेतृत्व में खेलने का सौभाग्य मिला है, जिनका मैं हमेशा आभारी रहूंगा।'

अजहर ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'मैं एक पूर्ण क्रिकेटर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, जिसने अपने अधिकांश लक्ष्यों को पूरा किया है। मैं पाकिस्तान की कप्तानी कर पाया, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। लेग स्पिनर के रूप में शुरुआत करने वाले बच्चे से लेकर टेस्ट बैटिंग लाइन-अप में मुख्य आधार बनने तक, मेरे पास सबसे प्यारे पल थे, जिन्हें मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।' अजहर अली ने 2016 और 2020 के बीच दो अलग-अलग कार्यकालों में नौ टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी भी की। अजहर अली ने 96 टेस्ट मैचों में 42.5 के औसत से 7097 रन बनायें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now