एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी तैयारी शुरू करने से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें पाक टीम ने 3-0 से अफगान टीम का क्लीन स्वीप किया था। सीरीज जीतने के साथ-साथ पाकिस्तान टीम को वनडे रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा मिला था।
बाबर आजम (Babar Azam) एन्ड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर 2725 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई। टीम द्वारा इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद बाबर का पहला रिएक्शन सामने आया है जिसका वीडियो पीसीबी ने साझा किया है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम कल एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत नेपाल के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। मुल्तान में खेले जाने वाले इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बाबर ने पाकिस्तान के वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
ये वही खिलाड़ी हैं जो पिछले दो साल से खेल रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने कई उतार-चढ़ाव देखें, खिलाड़ियों की आलोचना भी हुई और टीम के बारे में लोगों ने गलत भी बोला। लेकिन मेरे ख्याल से लड़कों को इसका क्रेडिट मिलना चाहिए जो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते और कोशिश करते हैं इन चीज़ों को दूर रखा जाये। ऐसी चीज़ों से दूर रहेंगे तभी ऐसे रिजल्ट मिलेंगे। वनडे की नंबर 1 टीम बनने पर मुझे एक कप्तान के तौर पर गर्व महसूस होता है। पाकिस्तान को टीम को खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है और पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलने उतरेगी। वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने पहले ही बताया दिया है कि वो मेहमान टीम को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लेंगे।
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग XI:
बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आघा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ।