पाकिस्‍तान के नंबर-1 बनने पर कप्‍तान बाबर आजम का बयान आया सामने, सीरीज जीत पर बोली बड़ी बात

Afghanistan Pakistan Cricket
एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बनी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) ने शनिवार को अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को तीसरे व अंतिम वनडे में 59 रन से मात दी। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान का तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। कोलंबो के आर प्रेमदास स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है। पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत खत्‍म करते हुए टॉप स्‍थान हासिल किया। पाकिस्‍तान के नंबर-1 बनने पर कप्‍तान बाबर आजम ने खुशी जाहिर की।

मैच के बाद कप्‍तान बाबर आजम ने कहा, 'हम वनडे में नंबर-1 बन गए हैं। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। हमारा लाहौर में छोटा शिविर लगा था। पूरी टीम ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की थी। टेस्‍ट सीरीज के बाद सभी ने वनडे सीरीज की अच्‍छी तैयारी की।'

वहीं मैच के बारे में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा, 'इस पिच पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। आप जानते हैं कि अफगानिस्‍तान की टीम दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन टीमों में से एक है।' बाबर आजम ने मोहम्‍मद रिजवान के साथ अपनी शतकीय साझेदारी के बारे में भी बातचीत की। पता हो कि बाबर-रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की थी।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा, 'मोहम्‍मद रिजवान के साथ मैंने साझेदारी बनाने की ठानी। हमारी कोशिश मैच को आखिर तक ले जाने की थी। हमारी कोशिश शांत रहकर मैच समाप्‍त करने की थी। हम अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ को आजमाना चाहते थे। एशिया कप से पहले विभिन्‍न संयोजन पर प्रयोग करना चाहते थे और सभी को विश्‍वास दिलाना चाहते थे।'

सउद शकील के बारे में बात करते हुए पाक कप्‍तान ने कहा, 'मैंने टॉस के समय कहा कि वो डेब्‍यू कर रहे हैं। मेरी गलती थी। वो पहले मैच खेल चुके हैं। शकील स्पिन का अच्‍छी तरह सामना करते हैं तो हमने उन्‍हें एशिया कप में शामिल किया।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now