टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट शेड्यूल में किया बदलाव, प्रमुख टीम से होंगे अतिरिक्त मुकाबले

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - (Image - Getty)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी-20 फॉर्मेट पर काफी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। अगले साल यानी 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अतिरिक्त टी-20 मैचों का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस नए कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान टीम घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अतिरिक्त टी-20 मैच खेलेगी। इसके परिणामस्वरूप वेस्टइंडीज सीरीज आगे खिसक गई है।

पुराने कार्यक्रम के मुताबिक वेस्टइंडीज को डब्ल्यूटीसी साइकिल के हिस्से के रूप में दो टेस्ट खेलने के लिए अगले साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करना था। हालाँकि, अब इसे जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

पाकिस्तान टीम के क्रिकेट शेड्यूल में हुआ बदलाव

पाकिस्तान अब इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड की यात्रा करेगा और 12 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में 5 टी-20 मैच खेलेगा। उसके बाद न्यूजीलैंड 5 टी-20 मैच खेलने के लिए अप्रैल 2024 में एक बार फिर पाकिस्तान जाएगी।

कुल मिलाकर, पीसीबी ने अब पुष्टि की है कि पाकिस्तान विश्व कप से पहले कुल 19 टी20 मैच खेलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैचों के अलावा, एशियाई टीम नीदरलैंड के खिलाफ तीन, आयरलैंड के खिलाफ दो और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच खेले जाएंगे। इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप, जनवरी 2025 में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का न्यूजीलैंड का असल दौरा अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का नया प्लान

2023-24

जुलाई - पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा (दो टेस्ट) (जो अभी चल रहे हैं)

अगस्त - पाकिस्तान का अफगानिस्तान दौरा (3 वनडे)

सितंबर - पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला 50 ओवर वाला एशिया कप

अक्टूबर/नवंबर - आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप भारत 2023

दिसंबर/जनवरी - पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 टेस्ट)

जनवरी - पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा (5 टी-20)

अप्रैल - न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा (5 टी-20)

मई - पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा (3 टी-20), आयरलैंड दौरा (2 टी-20), और इंग्लैंड दौरा (4 टी-20)

जून - आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप यूएसए/वेस्टइंडीज 2024

2024-25

अगस्त - बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (2 टेस्ट)

अक्टूबर - इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा (तीन टेस्ट)

नवंबर - पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 वनडे और 3 टी-20)

नवंबर/दिसंबर - पाकिस्तान का ज़िम्बाब्वे दौरा (तीन वनडे और तीन टी-20)

दिसंबर/जनवरी - पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा (दो टेस्ट, तीन वनडे, तीन टी-20)

जनवरी - वेस्टइंडीज़ का पाकिस्तान दौरा (दो टेस्ट)

फरवरी - न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका का पाकिस्तान दौरा (एकदिवसीय त्रिकोणीय शृंखला)

फरवरी/मार्च - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान 2025

अप्रैल - पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा (तीन वनडे और पांच टी-20)

मई - बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (तीन वनडे और तीन टी-20)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications