Pakistan Team Postpone Paid Fan Meet-up: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम के अभियान की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। टीम को अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी कमजोर टीम से मुंह की खानी पड़ी। इस मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस बाबर आज़म एंड कंपनी से खफा नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसी वजह से पाकिस्तान ने यूएसए में अपना एक बड़ा इवेंट भी पोस्टपोन कर दिया।
फैन मीट-अप के प्रोग्राम को किया गया पोस्टपोन
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ा खुलासा किया है कि यूएसए से हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने एक पेड फैन मीट-अप के प्रोग्राम को पोस्टपोन कर दिया है। इससे पहले राशिद लतीफ ने खुलासा करते हुए बताया था कि टीम अमेरिका में 'मीट एंड मीट' इवेंट आयोजित कर रही है। इस आयोजन में फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए 25 अमेरिकी डॉलर (करीब 7 हजार पाकिस्तानी रुपये) चुकाने होंगे।
लतीफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इवेंट के डिजिटल पोस्टर शेयर किए और वर्ल्ड कप के बीच में इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाए। लतीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कौन किसे पहले से दौरे का कार्यक्रम मुहैया करा रहा है? क्या ये पहले से तय हैं?, वर्ल्ड कप के दौरान इवेंट के लिए कौन मंजूरी दे रहा है?'
गौरतलब हो कि यूएसए से हारने के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इस वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम पर सवाल उठा रहे हैं। बाबर आज़म भी अपनी धीमी पारी के चले जमकर ट्रोल हो रहे हैं। यूएसए के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बना बनाते समय बेबस नजर आ रहे थे।
पाकिस्तान पर मंडरा रहा है टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान टीम अब अपने अगले मैच में भारत का सामना करेगी, जिसमें उसके जीतने की उम्मीद काफी कम लग रही है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हार हाल में हराना होगा। वहीं, यूएसए एक और जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लेगी।