पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस महीने होने वाली न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज (PAK vs NZ) के लिए राष्ट्रीय टीम का चयन कर दिया है। पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए 17 खिलाड़ियों का चयन किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से 5 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेते नजर आयेंगे। बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान के रूप में लौटे हैं। उन्हें हाल ही में वाइट बॉल का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके अलावा मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम का भी चयन इस टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास वापस लिया और अब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व एक बार फिर करेंगे।
पाकिस्तान टीम कई नए चेहरों को भी मौका मिला है, जिसमें युवा बल्लेबाज मोहम्मद इरफ़ान खान और उस्मान खान का नाम शामिल है। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि उस्मान खान एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में पीएसएल का हिस्सा थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन करने के लिए कैम्प में ज्वाइन करवाया। उस्मान खान पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल का भी बैन लगा दिया था।
बात अगर मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी करें तो दोनों खिलाड़ियों को उनके दमदार फॉर्म के चलते टीम में वापस बुलाया है। इमाद वसीम 1 साल बाद टी20 टीम का हिस्सा होंगे तो मोहम्मद आमिर 4 साल बाद पाकिस्तान टीम में लौटे हैं। दोनों खिलाड़ियों की वापसी पर पाकिस्तान टीम के मैनेजर वहाब रियाज ने कहा कि, 'इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को शामिल करने का निर्णय सीधा था, चयन के लिए उनकी उपलब्धता और हारिस राउफ की चोट और मोहम्मद नवाज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किया गया है।'
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान।