बाबर आजम ने मोहम्मद हफीज के संन्यास पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
एक यादगार क्रिकेट करियर का अंत हुआ - बाबर आजम
एक यादगार क्रिकेट करियर का अंत हुआ - बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 18 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद हफीज ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान 12,780 रन बनाए। उनके रिटायरमेंट पर क्रिकेट जगत से कई प्रकार की बड़ी प्रतिक्रियाएं आई है लेकिन पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी ट्वीट करते हुए अहम बात कही है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'एक यादगार क्रिकेट करियर का अंत हुआ। मोहम्मद हफीज भाई मैंने आप और आपके अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। आपके द्वारा मैदान पर मिलने वाले मार्गदर्शन के लिए बहुत धन्यवाद। संन्यास के लिए शुभकामनाएं प्रोफेसर।' बाबर आजम और मोहम्मद हफीज पाकिस्तान की उस टीम के सदस्य थे जिसने इंग्लैंड में हुई 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। कुल मिलाकर हफीज ने तीन 50-ओवर के विश्व कप, छह टी20 विश्व कप और तीन ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।

अपने रिटायरमेंट पर मोहम्मद हफीज ने भी दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी रिलीज में हफीज ने कहा 'आज मैं पूरे गर्व और संतुष्टि के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। मैंने जितनी उम्मीद नहीं की थी उससे बढ़कर मुझे मिला। इसके लिए मैं अपने साथी क्रिकेटरों, कप्तान, सपोर्ट स्टाफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरा काफी साथ दिया। इसके अलावा मेरी फैमिली का भी काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने काफी त्याग मेरे लिए किया और मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।"

हफीज ने आगे कहा "जब आपका प्रोफेशनल करियर लम्बा होता है तो फिर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। हालांकि मैं ये कह सकता हूं कि मेरे करियर में हाई प्वॉइंट ज्यादा रहे क्योंकि मुझे कई बेहतरीन प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिला।"

Quick Links