पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अगले महीने श्रीलंका दौरे (SL vs PAK) पर दो टेस्ट मैच खेलने के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज आधिकारिक तौर पर इस दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मुकाबलों के स्थान और तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह दोनों टेस्ट मैच आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जायेंगे, जिनकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से होगी और यह अभ्यास मैच केवल 2 दिनों का होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया का माध्यम से इस कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें पहला टेस्ट मैच 16-20 जुलाई के बीच गाल में खेला जायेगा और उसके बाद अगला और अंतिम टेस्ट मैच कोलोंबो में आयोजित होगा। यह मैच 24 जुलाई से शुरू होगा पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इस समय एक लम्बे ब्रेक पर है। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 मई को वनडे फॉर्मेट में खेला था। उसके बाद कुछ खिलाड़ी छुट्टियों में व्यस्त है तो कुछ विदेशी लीगों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कुछ दिनों पहले ही हो गया था। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई। इसके अलावा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को टीम में जगह मिली है।
श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अबदुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), साउद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।