2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के 5 साल पूरे होने पर पाकिस्‍तानी फैंस ने इस तरह मनाया जश्‍न

पाकिस्‍तान ने भारत को फाइनल में 180 रन से हराया था
पाकिस्‍तान ने भारत को फाइनल में 180 रन से हराया था

पाकिस्‍तान क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद ट्रेंड कराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीत की पांचवीं सालगिरह का जश्‍न मनाया। पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत (India Cricket team) को हराया खिताब जीता था।

पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास में 2017 साल का हमेशा जश्‍न मनाया जाएगा। सरफराज अहमद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम ने पहली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। इस सफलता का प्रभाव दुगुना इसलिए हुआ क्‍योंकि फाइनल में उसने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को हराया था।

पाकिस्‍तान ने मेजबान इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की थी।

(आज के दिन पाकिस्‍तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराया था।)

(चैंपियंस के लिए खड़े हो जाओ।)

(आज के दिन 2017 में,पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ सरफराज अहमद की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीता था। धन्‍यवाद सरफराज अहमद एंड कंपनी कि हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराया।)

(आज के दिन 2017 में पाकिस्‍तान ने भारत को मात देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। यह मैच शानदार था।)

(एक दिन, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा: 18 जून 2017)

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। फखर जमान (114) और अजहर अली (59) ने 128 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को शानदार शुरुआत दिलाई। अजहर अली के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी थी।

इसके अलावा बाबर आजम (46) और मोहम्‍मद हफीज (57*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत पाकिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।

339 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत मोहम्‍मद आमिर ने बिगाड़ी, जिन्‍होंने रोहित शर्मा (0) और कप्‍तान विराट कोहली (5) को अपना शिकार बनाया। भारत की स्थिति इतनी खराब रही कि 54 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

हार्दिक पांड्या (76) ने एक छोर से ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 150 रन के पार लगाया। भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्‍तान ने 180 रन के विशाल अंतर से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास के लिए यह जीत इसलिए विशेष बनी क्‍योंकि उसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत था।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications