किसे बनना चाहिए भारतीय टीम का अगला हेड कोच? पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेबाक जवाब

गौतम गंभीर बन सकते हैं अगले हेड कोच (Photo Courtesy: Espncricinfo)
गौतम गंभीर बन सकते हैं अगले हेड कोच (Photo Courtesy: Espncricinfo)

Wasim Akram on Indian Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अंतिम चरण और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज के बीच बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश तेजी से कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई जिन नामों की चर्चा कर रही है उनमें एक बड़ा नाम भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी है। इन चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया है कि भारतीय टीम का अगला हेड कोच किसे बनना चाहिए।

वसीम अकरम ने बताया किसे बनाया जाए भारतीय टीम का अगला हेड कोच

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए वसीम अकरम ने गौतम गंभीर को एक सही विकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो यह काफी अच्छा होगा। उनके अंदर कोच बनने की सारी काबिलियत है। अब यह उनपर निर्भर करता है कि वो इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं। मैंने कुछ और भी नाम सुने हैं जिनपर चर्चा की जा रही है लेकिन मैं सिफारिश करूंगा कि बीसीसीआई उन्हें कोच बनाए जो पहले से सिस्टम का हिस्सा हैं। मेरे नजर में गंभीर के अलावा आशीष नेहरा भी कोच के तौर पर सही विकल्प हैं।’

वसीम अकरम ने आशीष नेहरा को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘आशीष नेहरा ने भी बड़ी कोचिंग की है। लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग नेहरा का करीब रहना चाहते हैं। उनके पास अच्छा अनुभव है। गुजरात टाइटंस ने उनकी कोचिंग में ही खिताब जीता था। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण भी कोच के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।’

आपको बता दें कि आईपीएल के बीच यह खबर सामने आई कि बीसीसीआई गौतम गंभीर को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनाना चाहती है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौतम गंभीर फिलहाल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके मेंटोर बनने के बाद केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। ऐसें में देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अगले हेड कोच पद की जिम्मेदारी किसे सौंपती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now