ICC ने हसन अली को पाया दोषी, ख़राब व्यवहार के कारण दी बड़ी सजा

Rahul
पहले मैच में हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किये थे
पहले मैच में हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किये थे

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को बड़ा नुकसान हुआ है। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हसन अली पर आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत लेवल 1 को तोड़ने का आरोप लगा है, जिसके तहत उनपर 1 डिमेरिट पॉइंट लगाया गया है। हसन अली के अलावा बांग्लादेश टीम पर भी 20% का जुर्माना लगाया गया है।

क्यों हसन अली पाए गए आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के दोषी

दरअसल, यह मामला पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का है। पाकिस्तान की तरफ से 17वां ओवर कर रहे हसन अली ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन का विकेट लिया और उन्हें अजीब ढंग से पवेलियन की तरफ जाने को कहा, जिसे आईसीसी ने अनुशासनहीनता के दायरे में समझा है। इसलिए उनको लेवल 1 का दोषी पाया गया और उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट सौंपा गया है। पिछले 24 महीनों में हसन अली की यह पहली बड़ी गलती है। यदि आगे भी इसी तरह का व्यवहार रहा तो उनपर बड़ी कार्यवाई की जा सकती है।

फ़िलहाल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले कल खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर मैच को बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 127 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 132 रन बनाए और मैच जीत लिया था। इस मैच के हीरो हसन अली रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किये और 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब अपने नाम किया।

Quick Links