पूर्व भारतीय (India Cricket team) विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह आउट हुए उसमें कुछ किया नहीं जा सकता था।
ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली शनिवार को 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का सूखा समाप्त कर देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। धनंजय डी सिल्वा की नीची रही गेंद कोहली के पैड पर जाकर लगी और 33 साल के बल्लेबाज को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने ध्यान दिलाया कि आउट होने से पहले कोहली कितना अच्छा खेल रहे थे क्योंकि स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना बिलकुल आसान नहीं है।
पटेल ने कहा, 'विराट कोहली जिस तरह आउट हुए, उस पर आरोप नहीं लगा सकते हैं। पिच इतनी बुरी है कि वो उसके बारे में कुछ नहीं कर सकते है। गेंद स्पिन हो रही थी और काफी नीची थी। मेरे ख्याल से उनकी सोच आज बहुत अच्छी थी, जिस तरह वो गेंदों को छोड़ रहे थे और फिर फ्रंटफुट पर जैसे शॉट खेले और खराब गेंदों को जाने दिया।'
पार्थिव पटेल ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली खुद पर ज्यादा नाराज नहीं होंगे क्योंकि वो अपने दुर्भायपूर्ण आउट होने पर कुछ नहीं कर सकते थे। पटेल ने कहा, 'आप इस तरह की गेंद पर कुछ नहीं कर सकते हैं। आप ड्रेसिंग रूम में जाकर खुद को यही कह सकते हैं कि आज आपका दिन नहीं था और आप दुर्भाग्यशाली रहे।'
मयंक अग्रवाल अपने आउट होने के तरीके से निराश होंगे: पटेल
ओपनर मयंक अग्रवाल अपने होम ग्राउंड का फायदा नहीं उठा पाए और चार रन बनाकर रनआउट हुए। एलबीडब्ल्यू अपील के बीच मयंक ने एक रन लेने की कोशिश की। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने जब उन्हें वापस भेजा तब तक देर हो चुकी थी और अग्रवाल क्रीज में नहीं पहुंचे थे।
पार्थिव पटेल ने कहा, 'मयंक अग्रवाल अपने आउट होने के तरीके से निराश होंगे। हमने पिछले शो में कहा था कि उन्हें ज्यादा रन की जरूरत है। इस तरह के विकेट पर आप बड़ी पारी खेलना चाहते हो क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और मुश्किल हो जाता है।'