टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि साउथैम्प्टन में अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिले, तो भारत को फिर स्पिनर के रूप में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरना चाहिए।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सामना न्यूजीलैंड से होगा। साउथैम्प्टन में 18 जून से इस मुकाबले की शुरूआत होगी। फाइनल में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभालेगी, इस पर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने सलाह दी कि अगर मुकाबला हरी पिच पर हुआ तो रविंद्र जडेजा की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हर हरा पिच हुआ, तो मैं अश्विन को स्पिनर के रूप में मौका दूंगा और रविंद्र जडेजा को बाहर करके किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल करूंगा।'
अजित अगरकर ने पटेल की बात पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर पर्याप्त होगा जबकि बल्लेबाजी विभाग को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी। अगरकर ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि अगर हरी पिच हुई तो तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर से काम चल जाएगा। बल्लेबाजी में आपको ज्यादा मजबूती की जरूरत होगी क्योंकि भारत ने पिछले समय में टेस्ट नहीं खेला है। तो मैं इनकी बात से पूरी तरह सहमत हूं।'
भले ही साउथैम्प्टन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो, तब भी भारतीय टीम के लिए जडेजा को बाहर बैठाना आसान नहीं होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने डब्ल्यूटीसी में 10 टेस्ट में 58.62 की औसत से रन बनाए, जो कि रोहित शर्मा को छोड़कर अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर हैं।
पार्थिव पटेल और अजित अगरकर की संभावित प्लेइंग XI
पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस आधार पर चुनी कि मैच आम सतह पर खेला जा रहा हो। पटेल ने कहा, 'मेरी प्लेइंग XI होगी- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।'
पार्थिव पटेल की टीम से सहमति जताते हुए अगरकर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। उन्होंने कहा कि मैं शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करते हुए देखना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से वैसी ही टीम। मेरी टीम में बस एक बदलाव होगा। मैं शुभमन गिल पर मयंक अग्रवाल को तरजीह दूंगा।'
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया था और इसलिए उन्हें मयंक अग्रवाल पर तरजीह मिलने की उम्मीद है।