'विराट कोहली के लिए WTC फाइनल जीतना बड़ी उपलब्धि होगी'

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप खिताब जीतना विराट कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, जिन्‍होंने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। स्‍टार स्‍पोर्ट्स शो गेम प्‍लान पर बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने बताया कि विराट कोहली के लिए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप खिताब के क्‍या मायने हैं।

Ad

पार्थिव पटेल ने कहा, 'यह क्रिकेट का सबसे शानदार प्रारूप है और सभी टेस्‍ट खिलाड़ी बनना चाहते हैं। अब टेस्‍ट चैंपियनशिप का वर्ल्‍ड कप हो रहा है। अब विराट कोहली के पास मौका है, जो अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। उन्‍होंने कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का नेतृत्‍व किया, लेकिन यह बड़ा है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप खिताब जीतना कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल का रोमांचक शुरू होगा। इस मैच की प्‍लेइंग कंडीशंस पहले ही बता दी गई हैं कि अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्‍त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जिसका उपयोग तभी किया जाएगा जब अन्‍य दिनों में खेल पूरा नहीं हो सका हो। रिजर्व डे का फैसला रेफरी पांचवें दिन आखिरी घंटे में लेगा। मैच में ग्रेड 1 ड्यूक क्रिकेट गेंदों का उपयोग होगा।

'डब्‍ल्‍यूटीसी काफी मूल्‍यवान है'

बता दें कि इस सप्‍ताह वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने कहा था कि डब्‍ल्‍यूटीसी काफी मूल्‍यवान है। इस बात पर पार्थिव पटेल ने कहा, 'मैं सहमत हूं। मेरे ख्‍याल से यह डब्‍ल्‍यूटीसी काफी मूल्‍यवान है, विशेषकर पहली बार हो रही है, इसके लिए भी। रवि भाई बता चुके हैं कि यह सबसे कड़ा प्रारूप है।'

पटेल ने कहा, 'हम सभी टेस्‍ट क्रिकेट खेलने में काफी गौरव महसूस करते हैं और जिस तरह टीम ने प्रगति की है, वो उदाहरण है कि टेस्‍ट क्रिकेट हमारे लिए क्‍या मायने रखता है। हम सभी के लिए एक ईकाई के रूप में यह पिछले पांच-छह साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है। भारतीय टीम इस समय बहुत खुश है कि वह फाइनल्‍स में खेलने वाली है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications