पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए पेट कमिंस अब भी टिम पेन के उत्तराधिकारी बनने की कतार में हैं। चैपल ने कहा कि भले ही कमिंस को दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग कांड का पहले से पता हो, फिर भी वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं।
चैपल का यह बयान कैमरून बेनक्रोफ्ट के खुलासे के बाद आया है। हाल ही में कैमरून बेनक्रोफ्ट ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि गेंद से छेड़छाड़ की जानकारी गेंदबाजों को भी थी। द गार्डियन से बातचीत में बेनक्रोफ्ट ने कहा था, 'बिलकुल, जो मैंने किया, उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इस बारे में लोगों को जानकारी अपने आप ही होगी।'
जोर देने पर कि शायद या गेंदबाजों को नहीं पता, जिसमें पेट कमिंस शामिल हैं, क्या उन्हें पता था कि क्या हुआ। बेनक्रोफ्ट थोड़ा घबराए और फिर कहा, 'हां, देखिए, मुझे लगता ह कि पता होगा। मेरे ख्याल से यह संभवत: अपने आप बयान हो चुका था।'
30 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले इयान चैपल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसकी जिम्मेदारी तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ की थी। चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर लोग ऊपर-नीचे उछलना शुरू करेंगे कि पेट कमिंस को सब पता होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए तो जवाब बहुत स्पष्ट है क्योंकि तब स्मिथ को चीजें संभालना थी। स्टीव स्मिथ को तब ऐसी गतिविधि रोकना चाहिए थी। कप्तान को सबकुछ कहना होता है और उसके पास रोकने की ताकत होती है और स्मिथ ने ऐसा नहीं किया।'
पेट कमिंस के साथ आगे बढ़ने की जरुरत: चैपल
चैपल ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें पेट कमिंस के खिलाफ कुछ गिना चाहिए, भले ही वो तय करें कि गेंदबाज को सब पता था। स्मिथ वो शख्स होना चाहिए थे, जिन्हें यह सुनिश्चित करना था कि ऐसी चीज की कभी शुरूआत ही नहीं हो।' बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानी के लिए दो ही कड़े दावेदार माने जा रहे हैं, जो हैं पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ।
टिम पेन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज आखिरी मानी जा रही है और चैपल का मानना है कि पूर्व कप्तान स्मिथ पर कमिंस को तरजीह मिलनी चाहिए। चैपल ने कहा, 'मेरे ख्याल से आगे बढ़ने का समय आ गया है। मेरे लिए अगर आप स्मिथ के पास वापस जा रहे हैं तो आप पीछे जा रहे हैं। यह समय आगे देखने का है न कि पीछे देखने का।'
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था। स्मिथ पर दो साल तक कप्तानी नहीं करने जबकि वॉर्नर पर कप्तानी नहीं करने का आजीवन प्रतिबंध लगा।
2008 में एक इंटरव्यू में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा था कि गेंदबाजों को कोई आभास नहीं था कि क्या हो रहा है। मगर चैपल का मानना है कि यह तय था कि आगे का विवरण बाद में जरूर निकलेगा। चैपल ने कहा, 'यह संभवत: बेनक्रोफ्ट के सीने में तब से दबा हुआ था और उन्होंने इसे बाहर निकालने के लिए अपने सबसे चतुर स्तर का प्रयास किया। मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि बेनक्रोफ्ट पर सबसे ज्यादा उंगली उठी थी और इसके बाद ज्यादा लोगों को पता चला कि तीन भी से ज्यादा लोग इस कांड में शामिल हैं।'