PCB पाकिस्तान सरकार की मंजूरी पहले लेगा, क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
पाकिस्‍तान की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने मैच 5 स्‍थानों पर खेलेगी

भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर 2023 से वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन होगा। आईसीसी ने मंगलवार को वर्ल्‍ड कप के कार्यक्रम की घोषणा की। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कार्यक्रम घोषित होने के कुछ घंटे बाद कहा कि उसे वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए सरकार से मंजूरी लेने की जरुरत है। दरअसल, आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्‍ड कप कार्यक्रम में पीसीबी की गुजारिश और चिंताओं का ध्‍यान नहीं रखा है। इसके बाद पीसीबी की तरफ से यह बयान आया है।

पाकिस्‍तान बोर्ड के प्रवक्‍ता ने कहा, 'भारत में किसी भी दौरे के लिए पीसीबी को पाकिस्‍तान सरकार की मंजूरी की जरुरत है, जिसमें मैच के स्‍थान शामिल हैं। हम अपनी सरकार के संपर्क में हैं ताकि मार्गदर्शन मिले। एक बार हमें वहां से प्रतिक्रिया मिल जाएं तो फिर हम आईसीसी को अपडेट देंगे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह कदम उसके साथ जुड़ा हुआ है कि हमने कुछ सप्‍ताह पहले आईसीसी को क्‍या कहा था जब उन्‍होंने हमसे ड्राफ्ट शेयर किया था और हमसे प्रतिक्रिया मांगी थी।' हालांकि, निर्णायक कार्यक्रम पर अपने विचार के लिए कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। वैसे, आईसीसी और बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि उन्‍हें पाकिस्‍तान के भारत में आने का विश्‍वास है।

पीसीबी ने आपत्ति उठाई थी कि भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान का मैच अहमदाबाद के बजाय चेन्‍नई या बेंगलुरु में खेला जाए। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने बीसीसीआई और आईसीसी से गुजारिश की थी कि अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसके मैच स्‍थान में बदलाव किए जाएं। आईसीसी ने कहा कि पीसीबी की तरफ से उसे कोई संकेत नहीं मिले हैं और उसने सुनिश्चित किया कि पाक बोर्ड ने सदस्‍यों के हिस्‍सा लेने वाले समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

आईसीसी के एक प्रवक्‍ता ने कहा, 'पाकिस्‍तान ने हिस्‍सा लेने वाले समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं और हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वो भारत आएंगे। उनकी तरफ से विरोध के कोई संकेत नहीं मिले हैं। सभी सदस्‍यों को अपने देश के कानून और नियम मानने होते हैं और हम इसकी इज्‍जत करते हैं। मगर हमें विश्‍वास है कि पाकिस्‍तान की टीम पुरुष क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए भारत आएगी।'

बता दें कि पाकिस्‍तान विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्‍टूबर को करेगा। पाकिस्‍तान की टीम 5 स्‍थानों में 9 लीग मैच खेलेगी। बीसीसीआई और आईसीसी स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि अगर पाकिस्‍तान ने सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया तो मैच कोलकाता में होगा, फिर भले ही उसके खिलाफ भारतीय टीम का मैच हो। नहीं तो फिर मैच मुंबई में होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now