Virender Sehwag on R Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक सबसे शानदार रहा है। राजस्थान ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 8 मैच अपने नाम किए हैं। हालांकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब तक अपने प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। मौजूदा आईपीएल में अश्विन अभी तक गेंद के साथ संघर्ष करते हुए ही नजर आए हैं। अश्विन के इसी प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है।
क्रिकबज से बात करते हुए वीरेंदर सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा कि, ‘यह वैसा ही है जैसे केएल राहुल ने कहा था कि स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता है। उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर ऐसा कहा था। अश्विन ने गेंदबाजी के लिए कहा था कि अगर आप विकेट लेते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर अश्विन के आंकड़े अच्छे नहीं हैं तो हो सकता है कि उन्हें अगले साल नीलामी में ना भी चुना जाए। जब आप किसी गेंदबाज को चुनते हैं तो क्या आप उनसे 25-30 रन देने की उम्मीद करते हैं या आप उनसे यह उम्मीद करते हैं कि वह आपको विकेट निकाल के देंगे और दो या तीन बार मैन ऑफ द मैच बनेंगे।’
वीरेंदर सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन की मानसिकता की भी आलोचना की। सहवाग ने कहा कि ‘उनके प्रतिस्पर्धी युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव या कोई और गेंदबाज निरंतर विकेट ले रहे हैं। अश्विन सोचते हैं कि अगर वह ऑफ स्पिन करेंगे तो उनपर रन बनेंगे। यही कारण है कि वह कैरम बॉल फेंकते हैं और इसी कारण उन्हें कोई विकेट नहीं मिल रहा है। मेरे अनुसार अगर वह अपनी ऑफ स्पिनर और दूसरा पर विश्वास करते तो उन्हें ज्यादा विकेट मिल सकते हैं लेकिन यह उनकी मानसिकता है। अगर मैं किसी फ्रेंचाइजी का मेंटोर या कोच होता तो मैं ऐसा नहीं सोचता। अगर मेरा गेंदबाज रन बचाने के बारे सिर्फ सोचता ना कि विकेट लेने के बारे में तो उनकी जगह टीम में नहीं बनती।’ आपको बता दें कि अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन सिर्फ 2 विकेट झटक पाए हैं।