WTC Final: रविचंद्रन अश्विन ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर करके लिखा मजेदार कैप्‍शन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साउथैम्‍प्‍टन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपनी गेंदबाजी का एक वीडियो पोस्‍ट किया है। भारतीय टीम के सदस्‍यों ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप से पहले गुरुवार को ग्रुप में ट्रेनिंग सेशन किया।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्‍ट की। 34 साल के ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही कैप्‍शन लिखा, 'वापस स्‍कूल।'

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम के प्रमुख मैच विनर में से एक माना जा रहा है। डब्‍ल्‍यूटीसी में वह भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ जबकि विश्‍व के तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर ने 13 टेस्‍ट में 20.88 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं।

हाल ही में रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में थे जब संजय मांजरेकर ने कहा था कि वह भारतीय स्पिनर को सर्वकालिक महान में शामिल नहीं पाते हैं। मांजरेकर के मुताबिक तमिलनाडु के गेंदबाज का सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया) में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है। इसलिए वह उन्‍हें सर्वकालिक महान नहीं बुला सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले को शांत किया और मांजरेकर के साथ सोशल मीडिया पर मजाक भी किया।

अश्विन होंगे भारत के मैच विनर: पनेसर

इंग्‍लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में भारत के मैच विजेता साबित हो सकते हैं। पनेसर का मानना है कि अगर अश्विन ने भारत जैसे अपने प्रदर्शन को दोहराया तो टीम इंडिया बड़े फायदे में रहेगी।

पूर्व स्पिनर ने कहा, 'जिस तरह का मौसम है और न्‍यूजीलैंड में कई बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं तो अश्विन इस फाइनल के मैच विनर बन सकते हैं। दोनों टीमों के बीच का फर्क तो अश्विन ही बन सकते हैं। मेरे ख्‍याल से टिम साउदी भी अच्‍छी लय में हैं और वह न्‍यूजीलैंड के लिए मैच विनर बन सकते हैं।'

इंग्‍लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा, 'अगर अश्विन ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को सस्‍ते में आउट किया तो न्‍यूजीलैंड मुश्किल में रहेगी। अगर अश्विन ऐसा नहीं कर सके तो तेज गेंदबाजों पर ज्‍यादा दबाव बन जाएगा। अगर उन्‍होंने अपने देश के समान यहां प्रदर्शन किया तो भारत मजबूत स्थिति में होगा। यहां का मौसम शानदार है और मेरे ख्‍याल से विकेट से टर्न मिलने की उम्‍मीद है। भारत को ऐसे में दो स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए। विराट कोहली भी रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करना चाहेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now