कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत इस समय जूझ रहा है। टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने राज्‍य के लोगों से अपील की है कि महामारी से लड़ाई के लिए सभी जरूरी मानकों का ध्‍यान रखें। अश्विन ने एक ट्वीट को कोट किया, जिसमें तमिलनाडु की खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है और उन्‍होंने नागरिकों से जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगवाने की अपील भी की।अश्विन ने सांध्‍य रविशंकर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु अलर्ट!! कृपया इस कतार को पढ़‍िए।' इसके बाद अश्विन ने एक और ट्वीट किया, 'और जो सभी बोल रहे हैं कि यह भयावह है और कृपया डरावनी चीजें न फैलाएं। कृपया डरिये, बहुत डरिये और यही एक तरीका है कि हम इससे लड़ सकते हैं। हमें इस वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर बचाव की जरूरत है।'And for all those saying, it’s scary and don’t spread scary stuff. PLEASE BE SCARED, VERY SCARED and that’s the only way we can fight this. We need to be on war footing defence against this virus.🙏— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) May 16, 2021ऑफ स्पिनर ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। अश्विन ने ट्वीट किया, 'यह आज की तस्‍वीर है। लोग राशन की दुकान पर खड़े हैं और दूरी का ध्‍यान नहीं रखा गया। अगर 'घबराहट' ही एक ऐसी चीज है जो इस परिदृश्य को बदल देगी, तो मुझे लगता है कि घबराहट तो होनी ही होगी।'अश्विन अपने परिवार में देख चुके हैं कोरोना का कहरध्‍यान दिला दें कि अश्विन के परिवार में छह वयस्‍क और चार बच्‍चे जानलेवा वायरस की चपेट में आए थे। अश्विन ने अपने अनुभवों का हवाला देते हुए सभी से एहतियात बरतने को कहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मैं समझता कि आप डर रहे हैं। मैं भी अपने परिवार के मामले में इससे गुजर चुका हूं। आपको और मुझे शायद इस स्थिति का अंदाजा है और सभी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिन्‍हें इसका अंदाजा नहीं है।'इस हफ्ते की शुरुआत में, तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्टालिन ने 43 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और सरकारी डॉक्टरों के परिवारों के लिए मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये की घोषणा की, जिनके COVID-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निधन हो गए। उन्होंने अप्रैल, मई और जून के लिए फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन की भी घोषणा की।इस बीच, तमिलनाडु में किराने का सामान और मांस बेचने वाली दुकानों को शनिवार से सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही काम करने की अनुमति दी जाएगी, जो कि 24 मई की सुबह तक लागू रहेगा।