भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैचों को लेकर रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

Barbados India West Indies Cricket
रविंद्र जडेजा ने कहा कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके मैच जीतने की कोशिश करता है

भारतीय टीम (India Cricket Team) आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) से भिड़ेगी। यह टूर्नामेंट वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारी के लिए आदर्श टूर्नामेंट माना जा रहा है। पता हो कि भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन अक्‍टूबर-नवंबर में होना है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप में हाई वोल्‍टेज मैच खेलेगी। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बताया कि आखिर यह मुकाबला इतना खास क्‍यों होता है।

एशिया कप से पहले स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें जडेजा ने कहा कि जब भारतीय टीम किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलती है तो अपेक्षाएं बहुत ऊंची होती हैं और खिलाड़ी भी मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता है।

जडेजा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच होता है तो जीत की उम्‍मीदें ज्‍यादा रहती हैं। मगर हमारे लिए भारत का कोई भी मैच बराबर का महत्‍व रखता है। हां, भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले पर लोगों की नजरें टिकी होती हैं तो हमारी कोशिश अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की रहती है।'

याद दिला दें कि श्रीलंका ने पिछली बार एशिया कप की मेजबानी यूएई में की थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता था। पाकिस्‍तान ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे श्रीलंका के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

जडेजा ने एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों को लेकर आगे कहा कि भारतीय खिलाड़‍ियों ने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। उन्‍होंने कहा, 'हमने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। यह खेल है और दोनों देशों के खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। मेरे विचार में दोनों टीमें जीतने के लिए खेलती हैं। जहां आप अपना 100 प्रतिशत झोंकने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैदान में जीत की गारंटी नहीं ले सकते हैं।'

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'आप अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास देकर जीतना चाहते हैं, लेकिन अगर नतीजा आपके पक्ष में नहीं हो तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं। आप बस यही कर सकते हैं कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ देकर जीतने की कोशिश करें।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now